आगरा: थाना न्यू आगरा के दीवानी परिसर में बयान देने आई युवती के साथ मौके पर पहुंचे. उसने परिजनों पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. करीब आधा घंटे तक यह हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
प्रेम संबंधों का मामला
दरअसल करीब डेढ़ बजे दीवानी परिसर में थाना बरहन निवासी युवती गुरूवार को पुलिसकर्मियों के साथ अपना बयान दर्ज कराने आई थी. उसी समय अचानक से युवती के परिजन उससे बात करने के लिए खींचतान करने लगे. कभी पुलिस युवती को अपनी तरफ खींच रही थी, तो कभी युवती के परिजन उसे अपनी ओर खींचने में लगे हुए थे. करीब डेढ़ महीने पहले ही युवती पड़ोस के गांव के एक युवक से प्रेम सम्बंध के चलते घर छोड़ कर युवक के साथ चली गई थी.
युवती के बयान दर्ज कराने की सूचना पर आ धमके परिजन
लड़की के घर छोड़ने के बाद युवती के परिजनों ने बरहन थाने में अभियोग पंजीकृत कराया था. लड़की के जाने के बाद से ही गांव में तनावपूर्ण माहौल था. इसके बाद से लगातार युवती के परिजन दोनों लोगों की तलाश में लगे हुए थे. गुरुवार को जब घर वालों को जानकारी मिली कि उनकी बेटी कोर्ट में बयान दर्ज कराने आ रही है. तो वे भी दीवानी पहुंच गए.
पुलिस ने दोनों पक्षों को दीवानी स्थित चौकी पर भेजा
हालांकि बाद में पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को दीवानी स्थित चौकी पर भेज दिया गया. युवती के परिजनों द्वारा खींचतान का पूरा मामला किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.