आगरा: आगरा कॉलेज ग्राउंड के बाहर फुटपाथ पर बैठी रोटी वाली अम्मा करीब 15 सालों से 20 रुपये में शहरवासियों को भरपेट खाना खिला रही हैं. लॉकडाउन के बाद से अम्मा का रोजगार पूरी तरह से ठप पड़ गया है और वे एक-एक पैसे की मोहताज हो गई हैं. सोशल मीडिया पर अब उनका वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ वीडियो
दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' का सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद अब आगरा की 'रोटी वाली अम्मा' काफी फेमस हो रही हैं. दरअसल, आगरा की रोटी वाली अम्मा का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद अम्मा के पास सैंकड़ों लोग उनकी मदद के लिए पहुंचने लगे.
80 वर्षीय भगवती देवी पिछले 15 सालों से महात्मा गांधी रोड किनारे आगरा कॉलेज ग्राउंड के बाहर लोगों के लिए खाना बनाती हैं. खास बात यह है कि अम्मा मात्र 20 रुपये में सभी को भरपेट खाना खिलाकर उसी पैसे से अपना पेट पालती हैं.
20 साल पहले हुई पति की मौत
भगवती देवी का कहना कि उनके पति की मौत करीब 20 साल पहले हो गई. पति के जाने के बाद बेटे ने उन्हें घर से निकाल दिया. इसके बाद उन्होंने खाना बनाना शुरू किया. 15 साल पहले उन्होंने यह काम शुरू किया था और अब तक वे लाखों लोगों को खाना खिला चुकी हैं.
लॉकडाउन के बाद हुई स्थिति खराब
भगवती देवी ने बताया कि लॉकडाउन से पहले उनके यहां तमाम लोग रोजाना खाना खाने आते थे, जिससे उनका गुजारा चल जाता था, लेकिन लॉकडाउन होने से काम ठप हो गया. इसके बाद जब लॉकडाउन खुला तो ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आई. उनका कहना है कि अब वे एक-एक पैसे की मोहताज हो गई हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब रोटी वाली अम्मा की दुकान पर ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हई है. हालांकि अम्मा को प्रशासन की ओर से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है.