आगराः थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-बाह मार्ग पर केंद्रपुरा गांव के पास महिला को बचाने के कारण श्रद्धालुओं से भरी मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
सात श्रद्धालु हुए घायल
दरअसल, पिनाहट के कस्बा भदरौली से तीर्थ बटेश्वर में लोग मैक्स गाड़ी का पूजन एवं दर्शन करने सोमवार को गए थे. गाड़ी का पूजन एवं दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं से भरी मैक्स गाड़ी शाम को लौट रही थी. तभी आगरा बाह-मार्ग पर केंद्रपुरा गांव के पास सामने सड़क पार कर रही महिला को बचाने के कारण पलट गई. जिसमें सवार करीब आधा दर्जन से अधिक करीब सात श्रद्धालु घायल हो गए.
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
गाड़ी से आ रही चीख-पुकार को सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. केंद्र बाह से चिकित्सकों ने घायल महिला बादामीदेवी पत्नी राजेंद्र, सलोनी पुत्री रकाब सिंह, भूदेवी पत्नी हीरा सिंह निवासी भदरौली थाना पिनाहट की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एंबुलेंस कर्मी को दिया इनाम
घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वही पीड़ित के परिजनों ने सूचना के बाद 10 मिनट में घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस यूपी 32 डीजे 8538 के चालक को इनाम भी दिया है.