आगरा : ताज महोत्सव के तीसरे दिन मुक्ताकाशी मंच से जब पॉपुलर पॉप सिंगर पद्मश्री उषा उत्थुप ने माइक थामा तो दर्शक खुशी में झूम उठे. ऊषा उत्थुप ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत अंग्रेजी गीत 'आई बिलीव इन म्यूजिक' से की. इसके बाद उन्होंने दर्शकों की फरमाइश पर अपने गाए पॉपुलर गीतों को गाया.
ताज महोत्सव में पहुंची ऊषा उत्थुप ने जेम्स बॉन्ड की फिल्म के गाने 'लेट्स स्काई फॉल' के साथ डॉन फिल्म के 'हे माया' गाना सुनाया तो दर्शक झूम उठे. वहीं पंजाबी सान्ग 'रांझण दे यार बुलिया' के साथ ही उन्होंने मंच से कई सुपरहिट गीत सुनाए. साथ ही पुलवामा हमले को लेकर शांति बनाए जाने की अपील करते हुए ऊषा उत्थुप ने 'रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन तेरा नाम' सुना कर नो वायलेंस का मैसेज दिया.
इसके बाद उन्होंने 'दम मारो दम, मिट जाए गम, बोलो सुबह शाम हरे कृष्णा हरे राम' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' सुनाकर दर्शक दीर्घा में मौजूद मोनिका नाम की महिलाओं को मंच पर बुलाया और गीत को उन्हीं के साथ गाया. वहीं दर्शकों की ओर से देर रात तक सुपरहिट पॉप सांग सुनाने की फरमाइशें चलती रहीं, जिस पर उषा भी अपने सुरों के जादू से दर्शकों की फरमाइश पर गाने सुनाती रहीं.
वहीं अंत में उषा ने उत्सव के पंडाल की सभी लाइटें बंद करा दीं और मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने को कहा. इसके बाद उन्होंने 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गीत गाया तो दर्शकों ने खड़ा होकर सुर में सुर मिलाया और उनके साथ गीत गाया.