ETV Bharat / state

आगरा: सड़क पर फेंकी मिली इस्तेमाल की गई पीपीई किट - शमसाबाद में सड़क पर मिली पीपीई किट

यूपी के आगरा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से कोरोना संंक्रमण का खतरा बढ़ गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने की सड़क पर उपयोग में लाई गई पीपीटी किट पड़ी हुई है. ये तस्वीरें कोरोना संकटकाल में प्रशासन की लापरवाही को बयां करने के लिए काफी हैं.

सड़क पर पीपीई किट.
सड़क पर पीपीई किट.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:56 PM IST

Updated : Jun 20, 2020, 3:18 PM IST

आगरा: विधानसभा फतेहाबाद के कस्बा शमसाबाद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने की सड़क पर उपयोग में लाई पीपीटी किट पर राहगीरों की गाड़ियां चल रही हैं. प्रशासन की इस लापरवाही से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पीपीई किट को नष्ट कराने के बाद मामले की जांच कर रही है.

सड़क पर पड़ी उपयोग में लाई गई पीपीई किट.

कस्बा शमसाबाद के आगरा मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर पीपीई किट पड़ी हुई थी. किट को किसी अस्पताल द्वारा उपयोग में लाए जाने के बाद फेंक दिया गया था. पीपीई किट के ऊपर से राहगीरों के वाहन गुजरते रहे. जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसका निस्तारण कराया.

शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. टेकेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर दिख रही पीपीई किट उनके यहां की नहीं है. यह किट किसी प्राइवेट अस्पताल की गलती है. इसे लेकर सभी हॉस्पिटल संचालकों को निर्देशित किया जा रहा है. लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आगरा प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आगरा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब तक जिले में 1124 कोरोना संक्रमण मरीज के मामले सामने आए हैं. वहीं 73 लोगों की जान चली गई है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में भी कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं, जिससे अब यह आकंड़ा बढ़कर 1,124 हो गया है. वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 70 हो गई है, जिसमें 47 शहरी और 23 देहात क्षेत्र हैं.

10 जून से यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

  • 10 जून तक कोरोना से 54 की मौत, संक्रमितों की संख्या 999
  • 11 जून तक कोरोना से 56 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,008
  • 12 जून तक कोरोना से 58 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,020
  • 13 जून तक कोरोना से 60 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,035
  • 14 जून तक कोरोना से 62 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,053
  • 15 जून तक कोरोना से 64 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,070
  • 16 जून तक कोरोना से 67 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,088
  • 17 जून तक कोरोना से 70 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,107
  • 18 जून तक कोरोना से 72 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,116
  • 19 जून तक कोरोना से 73 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,124

इसे पढ़ें- आगरा: नगर निगम और स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार, अधिकारियों पर लगे आरोप

आगरा: विधानसभा फतेहाबाद के कस्बा शमसाबाद में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने की सड़क पर उपयोग में लाई पीपीटी किट पर राहगीरों की गाड़ियां चल रही हैं. प्रशासन की इस लापरवाही से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पीपीई किट को नष्ट कराने के बाद मामले की जांच कर रही है.

सड़क पर पड़ी उपयोग में लाई गई पीपीई किट.

कस्बा शमसाबाद के आगरा मार्ग स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क पर पीपीई किट पड़ी हुई थी. किट को किसी अस्पताल द्वारा उपयोग में लाए जाने के बाद फेंक दिया गया था. पीपीई किट के ऊपर से राहगीरों के वाहन गुजरते रहे. जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसका निस्तारण कराया.

शमसाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. टेकेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क पर दिख रही पीपीई किट उनके यहां की नहीं है. यह किट किसी प्राइवेट अस्पताल की गलती है. इसे लेकर सभी हॉस्पिटल संचालकों को निर्देशित किया जा रहा है. लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आगरा प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आगरा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है. अब तक जिले में 1124 कोरोना संक्रमण मरीज के मामले सामने आए हैं. वहीं 73 लोगों की जान चली गई है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में भी कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं, जिससे अब यह आकंड़ा बढ़कर 1,124 हो गया है. वहीं जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 70 हो गई है, जिसमें 47 शहरी और 23 देहात क्षेत्र हैं.

10 जून से यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

  • 10 जून तक कोरोना से 54 की मौत, संक्रमितों की संख्या 999
  • 11 जून तक कोरोना से 56 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,008
  • 12 जून तक कोरोना से 58 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,020
  • 13 जून तक कोरोना से 60 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,035
  • 14 जून तक कोरोना से 62 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,053
  • 15 जून तक कोरोना से 64 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,070
  • 16 जून तक कोरोना से 67 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,088
  • 17 जून तक कोरोना से 70 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,107
  • 18 जून तक कोरोना से 72 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,116
  • 19 जून तक कोरोना से 73 की मौत, संक्रमितों की संख्या 1,124

इसे पढ़ें- आगरा: नगर निगम और स्मार्ट सिटी में भ्रष्टाचार, अधिकारियों पर लगे आरोप

Last Updated : Jun 20, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.