आगराः यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आगरा समेत 18 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान चल रहा है. खेरागढ़ तहसील के सरेंधी गांव में बने मतदान केंद्र पर फर्जी मतदान के आरोप में चुनाव प्रक्रिया एक घंटे तक प्रभावित रही. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति को संभाला.
पुलिस पर फर्जी मतदान कराने का आरोप
मतदाताओं और ग्रामीणों ने चुनाव प्रक्रिया में लगे पुलिस कर्मियों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया, जिसपर पुलिस ने सभी प्रत्याशियों के एजेंटो को मतदान केंद्र से बाहर निकाल दिया.
गुसाए मतदाता और ग्रामीणों ने की नारेबाजी
मामले से गुस्साए लोगों ने मतदान केंद्र के बाहर धरना प्रदर्शन और चुनाव का बहिष्कार करने की बात करने लगे, जिससे प्रशासनिक अधिकारी सकते में आ गए और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.
यह भी पढ़ेंः-15 मई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टली
करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
हंगामे की सूचना पर एडीएम प्रोटोकॉल पुष्पराज, एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक, तहसीलदार खेरागढ़ सर्वेश सिंह, एसपी शिवराम यादव मौके पर आ गए. सभी प्रत्याशियों, उनके एजेंटो और समर्थकों को समझाया और एक घंटे बाद फिर से मतदान शुरू कराया.