ETV Bharat / state

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के एलीवेटेड ट्रैक का पहला 'यू' गर्डर का निर्माण शुरू - एलीवेटेड ट्रैक यू गिर्डर निर्माण कार्य शुरु

जिले में आगरा मेट्रो परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. बुधवार सुबह यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) के 'यू' गर्डर के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

एलीवेटेड ट्रैक के यू गिर्डर का निर्माण कार्य शुरु
एलीवेटेड ट्रैक के यू गिर्डर का निर्माण कार्य शुरु
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 5:41 PM IST

आगरा: ताजनगरी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'आगरा मेट्रो' का काम बहुत तेजी से चल रहा है. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बुधवार सुबह आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) के 'यू' गर्डर निर्माण का शुभारंभ किया. मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो का काम दिन-रात चल रहा है.

साढ़े सात माह में आगरा मेट्रो परियोजना में फतेहाबाद रोड पर एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो स्टेशन आकार लेने लगे हैं. आज से मेट्रो स्टेशन और एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले 'यू' गार्डर (U-Girder) का निर्माण शुरू हो गया है.

बता दें कि आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) में दो कॉरिडोर हैं. इसमें कुल खर्चा 8663 करोड़ आएगा. आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज महल पूर्वी गेट तक है. इसमें 13 स्टेशन हैं. इनमें छह स्टेशन एलीवेटेड और सात भूमिगत हैं.

एलीवेटेड ट्रैक के यू गर्डर का निर्माण कार्य शुरु

इस कॉरिडोर में सबसे पहले प्रायोरिटी पर ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक 6 किमी. का मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है. इसमें 6 मेट्रो स्टेशन हैं. इसके साथ ही दूसरा मेट्रो कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15.4 किलोमीटर लंबा है. इसमें 14 स्टेशन हैं.


एक माह में पिच तैयार होने लगेंगी

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमने साढ़े सात माह में बहुत तेजी से काम किया है. ग्राउंड के साथ ही कास्टिंग यार्ड में भी काम तेजी से चल रहा है ताकि क्वालिटी बेहतर रहे और साइट पर कार्य तेजी से हो. आज 'यू' गर्डर बनाने का काम शुरू हो गया है.

इन गर्डर की आकृति 'यू' जैसी है. हर दो कॉलम के बीच में दो यू गर्डर आएंगे. अभी करीब 200 'यू' गर्डर बनाए जाने हैं. ताज पूर्वी गेट से पीएसी लाइन में बने डिपो तक के कनेक्शन के लिए इनका उपयोग होगा. आज यू गर्डर के निर्माण का काम शुरू हो गया. एक माह में यू गर्डर बन करके साइट पर जाएंगे तो पूरी पिच बनकर तैयार नजर आएंगे.


यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक कर रहा फंडिंग

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि फतेहाबाद रोड के बाद आगे वाला पोर्शन अंडरग्राउंड बनाया जाएगा. यह ताज पश्चिमी गेट से जामा मस्जिद तक का है. उसका भी टेंडर जल्द होगा. इस पार्ट में यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक की फंडिंग है. बैंक से अप्रेजल कंप्लीट हो गया है. यूपीएमआरसी का यह तीसरा प्रोजेक्ट है. इसे यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक फंड करेगा. इस अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक का टेंडर भी अप्रूव हो गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रखी थी 'मेट्रो' की नींव, 2022 चुनाव से पहले पूरा करने की कोशिश, लॉकडाउन में भी चला काम



आकार लेने लगे मेट्रो स्टेशन

आगरा में प्रायोरिटी पर आगरा मेट्रो के फतेहाबाद रोड पर चल रहे कार्य में तीन एलीवेटेड स्टेशन हैं. यहां पर काम तेजी से हो रहा है. इससे एलिवेटिड ट्रैक के अब ताजमहल पूर्वी गेट सहित अन्य मेट्रो स्टेशन के फाउंडेशन पूरा हो गया है. यह मेट्रो स्टेशन आकार लेने लगे हैं.

आगरा मेट्रो परियोजना की टाइम लाइन

- 28 सितंबर-2015 को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा हुई.

- 20 फरवरी-2019 में 8369.62 करोड़ की डीपीआर बनी.

- 14 अक्टूबर-2020 को वर्कशॉप निर्माण कार्य लीसा इंजीनियर्स को मिला.

- 19 अक्टूबर-2020 को तीन स्टेशन और चार किलोमीटर ट्रैक निर्माण का कार्य सेम इंडिया को मिला.

- सात दिसंबर-2020 को पीएम मोदी आगरा मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन किया.

- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट दो कॉरिडोर में 29.4 किलोमीटर का ट्रैक बन रहा है.

- मई-2021 में आगरा मेट्रो के ताज पूर्वी गेट का फाउंडेशन कार्य पूरा हुआ.


आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का ट्रैक

कॉरिडोर का नामएलीवेटेड ट्रैकअंडरग्राउंड ट्रैक
सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट6.35 किमी7.67 किमी.
आगरा कैंट- कालिंदी विहार16 किमी00 किमी

आगरा: ताजनगरी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'आगरा मेट्रो' का काम बहुत तेजी से चल रहा है. यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बुधवार सुबह आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) के 'यू' गर्डर निर्माण का शुभारंभ किया. मीडिया से रूबरू होने पर उन्होंने कहा कि आगरा मेट्रो का काम दिन-रात चल रहा है.

साढ़े सात माह में आगरा मेट्रो परियोजना में फतेहाबाद रोड पर एलीवेटेड ट्रैक पर मेट्रो स्टेशन आकार लेने लगे हैं. आज से मेट्रो स्टेशन और एलीवेटेड ट्रैक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले 'यू' गार्डर (U-Girder) का निर्माण शुरू हो गया है.

बता दें कि आगरा मेट्रो परियोजना (Agra Metro Project) में दो कॉरिडोर हैं. इसमें कुल खर्चा 8663 करोड़ आएगा. आगरा मेट्रो का पहला कॉरिडोर सिकंदरा से ताज महल पूर्वी गेट तक है. इसमें 13 स्टेशन हैं. इनमें छह स्टेशन एलीवेटेड और सात भूमिगत हैं.

एलीवेटेड ट्रैक के यू गर्डर का निर्माण कार्य शुरु

इस कॉरिडोर में सबसे पहले प्रायोरिटी पर ताजमहल पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक 6 किमी. का मेट्रो ट्रैक तैयार किया जा रहा है. इसमें 6 मेट्रो स्टेशन हैं. इसके साथ ही दूसरा मेट्रो कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15.4 किलोमीटर लंबा है. इसमें 14 स्टेशन हैं.


एक माह में पिच तैयार होने लगेंगी

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमने साढ़े सात माह में बहुत तेजी से काम किया है. ग्राउंड के साथ ही कास्टिंग यार्ड में भी काम तेजी से चल रहा है ताकि क्वालिटी बेहतर रहे और साइट पर कार्य तेजी से हो. आज 'यू' गर्डर बनाने का काम शुरू हो गया है.

इन गर्डर की आकृति 'यू' जैसी है. हर दो कॉलम के बीच में दो यू गर्डर आएंगे. अभी करीब 200 'यू' गर्डर बनाए जाने हैं. ताज पूर्वी गेट से पीएसी लाइन में बने डिपो तक के कनेक्शन के लिए इनका उपयोग होगा. आज यू गर्डर के निर्माण का काम शुरू हो गया. एक माह में यू गर्डर बन करके साइट पर जाएंगे तो पूरी पिच बनकर तैयार नजर आएंगे.


यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक कर रहा फंडिंग

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि फतेहाबाद रोड के बाद आगे वाला पोर्शन अंडरग्राउंड बनाया जाएगा. यह ताज पश्चिमी गेट से जामा मस्जिद तक का है. उसका भी टेंडर जल्द होगा. इस पार्ट में यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक की फंडिंग है. बैंक से अप्रेजल कंप्लीट हो गया है. यूपीएमआरसी का यह तीसरा प्रोजेक्ट है. इसे यूरोपीयन इन्वेस्टमेंट बैंक फंड करेगा. इस अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक का टेंडर भी अप्रूव हो गया है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह काम भी जल्द शुरू हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रखी थी 'मेट्रो' की नींव, 2022 चुनाव से पहले पूरा करने की कोशिश, लॉकडाउन में भी चला काम



आकार लेने लगे मेट्रो स्टेशन

आगरा में प्रायोरिटी पर आगरा मेट्रो के फतेहाबाद रोड पर चल रहे कार्य में तीन एलीवेटेड स्टेशन हैं. यहां पर काम तेजी से हो रहा है. इससे एलिवेटिड ट्रैक के अब ताजमहल पूर्वी गेट सहित अन्य मेट्रो स्टेशन के फाउंडेशन पूरा हो गया है. यह मेट्रो स्टेशन आकार लेने लगे हैं.

आगरा मेट्रो परियोजना की टाइम लाइन

- 28 सितंबर-2015 को आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की घोषणा हुई.

- 20 फरवरी-2019 में 8369.62 करोड़ की डीपीआर बनी.

- 14 अक्टूबर-2020 को वर्कशॉप निर्माण कार्य लीसा इंजीनियर्स को मिला.

- 19 अक्टूबर-2020 को तीन स्टेशन और चार किलोमीटर ट्रैक निर्माण का कार्य सेम इंडिया को मिला.

- सात दिसंबर-2020 को पीएम मोदी आगरा मेट्रो का वर्चुअल उद्घाटन किया.

- आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट दो कॉरिडोर में 29.4 किलोमीटर का ट्रैक बन रहा है.

- मई-2021 में आगरा मेट्रो के ताज पूर्वी गेट का फाउंडेशन कार्य पूरा हुआ.


आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का ट्रैक

कॉरिडोर का नामएलीवेटेड ट्रैकअंडरग्राउंड ट्रैक
सिकंदरा-ताज पूर्वी गेट6.35 किमी7.67 किमी.
आगरा कैंट- कालिंदी विहार16 किमी00 किमी
Last Updated : Jul 28, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.