आगराः जिले में यूपी वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा मीडिया के सामने रखी. एसोसिशन के सदस्यों ने कहा कि एक बार फिर लगातार देश में कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का व्यापार फिर से नुकसान में जा रहा है. जिन लोगों ने शादी, इवेंट के लिए एडवांस रकम दी थी, वह अब वापस ले रहे हैं. यूपी में रात 10:00 से 6:00 तक का कोरोना कर्फ्यू है, जबकि शादियां रात को होती है. इसलिए प्रशासन व सरकार से अपील है कि कि वेडिंग इंडस्ट्रीज वालों और शादी वाले घरवालों को थोड़ी राहत दें.
इसे भी पढ़ें-आगराः शराब बनाने की अवैध फैक्ट्रियों का पुलिस ने किया भंडाफोड़
वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयोजक मनीष अग्रवाल ने कहा कि सहालग की सीजन शुरू हो चुका है. वैवाहिक और मांगलिक कार्य से जुड़े व्यापारी व कर्मचारी बहुत दौर से गुजर रहे हैं. कोविड के कारण व्यापार पूर्ण रूप से प्रभावित हो चुका है इसलिए सरकार वेडिंग इंडस्ट्रीज और शादी का कार्ड देखकर रात्रि कर्फ्यू में बाहर आने जाने की मान्यता दें. क्योंकि भारत में हिंदू धर्म में शादियां रात को ही होती हैं. मनीष अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कम से कम 100 करोड़ का नुकसान वेडिंग इंडस्ट्रीज वालों को हो चुका है. ऐसे में कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार लॉकडाउन लगाती है तो लगभग दो लाख लोग प्रभावित होंगे. क्योंकि यूपी वेडिंग इंडस्ट्रीज से बड़े से छोटे कर्मचारी मिलाकर करीब दो लाख लोग जुड़े हुए हैं.