आगराः यूपी में विधानसभा चुनाव चल रहा है. सात चरण में चुनाव संपन्न होगा. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है. तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है. पहले चरण में आगरा, मथुरा, मेरठ समेत 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान हुआ था. जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है.
जिला प्रशासन का दावा है कि आगरा में 10 मार्च दोपहर 2 बजे के बाद से ही रूझान मिलने लगेंगे. ऐसे में खेरागढ़ और फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या सबसे कम होने की वजह से परिणाम सबसे पहले आएगा. खेरागढ़ में जहां 3.26 लाख वोटर्स हैं, वहीं फतेहाबाद में 3.21 लाख वोटर्स हैं. देर रात तक आगरा की सभी विधानसभा सीटों के नतीजे आ जाएंगे.
कोरोना प्रोटोकॉल के चलते इस बार जिला प्रशासन ने मतगणना की व्यवस्था पांच स्थानों पर की है. जिला प्रशासन ने फिरोजाबाद रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में आगरा उत्तर, आगरा दक्षिण, आगरा छावनी, आगरा ग्रामीण और आगरा एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की व्यवस्था की है.
इसके साथ ही फतेहाबाद विधानसभा की मतगणना फतेहाबाद मंडी स्थल, फतेहपुर सीकरी विधानसभा की मतगणना फतेहपुर मंडी समिति, खेरागढ़ विधानसभा की मतगणना मंडी समिति और बाह विधानसभा की मतगणना भदरौली स्थित एमआर पीजी कॉलेज परिसर में होगी.
जिले में मतगणना को लेकर जो प्लान बनाया गया है, उसके तहत मतगणना के दिन 10 मार्च की दोपहर 2 बजे के बाद रुझान आने लगेंगे. अगर नतीजों की बात करें तो आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों में से सबसे पहले खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह और सीकरी विधानसभा के नतीजे आएंगे. इसके बाद एत्मादपुर विधानसभा, आगरा दक्षिण, आगरा छावनी, आगरा उत्तर और आगरा ग्रामीण विधानसभा के नतीजे आएंगे. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 10 मार्च की देर रात तक सभी 9 विधानसभा सीटों के नतीजे आ जाएंगे.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दो पंडाल लगेंगे. इनमें 7-7 टेबल लगाई जाएंगी. यहां पर 28 टीमें मतगणना करेंगी. ईवीएम से पहले डाक पत्र और बैलेट की गिनती की जाएगी.
उन्होंने बताया कि मतगणना में शामिल होने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसमें कर्मचारियों को मतगणना की बारीकियां सिखाई जाएंगी. उन्हें कैसे मतगणना करनी है. निर्वाचन आयोग को मतगणना (काउंटिंग) प्लान पेश किया गया है. निर्वाचन आयोग से जैसे-जैसे दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे. उसके अनुसार आगे निर्णय लिए जाएंगे.
जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 107 प्रत्याशी की किस्मत 10 फरवरी को ईवीएम में कैद हो गई. इनमें एक किन्नर, नौ महिलाएं और बाकी पुरुष हैं. आगरा में 34.61 लाख वोटर हैं. आगरा में मतदान का प्रतिशत 60.33 रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप