आगरा: हाईटेक हो चुकी यूपी पुलिस अब डीजीपी के आदेश पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ विशेष मेल जोल बनाएगी. पुलिस अब खुद समय-समय पर वरिष्ठ नागरिकों के पास जाएगी और उनका हाल चाल जानेगी. इस कार्यक्रम को सवेरा योजना नाम दिया गया है.
इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों का रजिस्ट्रेशन यूपी कॉप ऐप पर किया जाएगा. ऐप पर रजिस्टर्ड होने वाला कोई भी वरिष्ठ नागरिक अगर आपातकाल की स्थिति में अपने नम्बर से पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन करेगा. उसकी पूरी जानकारी पहले से ही होने के कारण कंट्रोल रुम सीधा उसे पीआरवी को भेज देगा, जिससे शिकायतकर्ता को तत्काल मदद मिल सके.
डीजीपी ओपी सिंह के आदेश के बाद आज एसएसपी ने सभी 40 थानों से दो कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर को इस काम के लिए नियुक्त किया है. इसके लिए सभी को विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है.