ETV Bharat / state

राजस्थान में यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सिपाही की हत्या में वांछित गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क - राजस्थान खनन माफिया

राजस्थान के अवैध खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए यूपी पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर हेत सिंह ने अपने गिरोह के साथ मिलकर 2020 में यूपी के पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी.

गैंगस्टर हेत सिंह की संपत्ति कुर्क
गैंगस्टर हेत सिंह की संपत्ति कुर्क
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 8:13 AM IST

राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टर हेत सिंह की संपत्ति कुर्क करती यूपी पुलिस

आगरा: जिले की पुलिस ने गैंगस्टर और राजस्थान में वांछित खनन माफिया हेत सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को खेरागढ़ सर्किल तहसील की बसई जगनेर पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर जिले के प्रशानिक अधिकारियों के साथ मिलकर माफिया की नवनिर्मित मकान को कुर्क किया. माफिया आगरा के सैंया थाने के सिपाही सोनू चौधरी की हत्या के आरोप में वांछित है. नवंबर 2020 में माफिया ने अपने गिरोह के साथ मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी थी.

दरअसल, बसई जगनेर के थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर और बसई नवाब के नायब तहसीलदार राकेश गिरी सोमवार को राजस्थान पहुंचे. यहां उन्होंने कोलारी थाने के एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा की राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर खरगपुर के रहने वाले माफिया हेत सिंह पुत्र सरदार सिंह गुर्जर के नवनर्मित मकान को कुर्क किया. इस मकान की अनुमानित कीमत 21 लाख से अधिक आंकी गई है.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ढोल बजाते हुए ग्रामवासियों और उसके परिजनों को कोर्ट के आदेश को पढ़कर सुनाया. अधिकारियों ने बताया कि अब यह संपति राज्य सरकार की हो गई है. अगर किसी ने भी इस संपति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि नवंबर 2020 में थाना खेरागढ़ क्षेत्र में हेत सिंह अपने गिरोह के साथ अवैध खनन कर रहा था. इन माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान सैंया थाने के सिपाही सोनू चौधरी की माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में 12 से अधिक अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना हेत सिंह समेत कई वांछितों पर गैंगस्टर में कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा में पेशी पर पहुंचे विधायक इरफान सोलंकी, मुस्कुराकर बोले-ऊपर वाला मेरे साथ इंसाफ करेगा

राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर गैंगस्टर हेत सिंह की संपत्ति कुर्क करती यूपी पुलिस

आगरा: जिले की पुलिस ने गैंगस्टर और राजस्थान में वांछित खनन माफिया हेत सिंह पर बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को खेरागढ़ सर्किल तहसील की बसई जगनेर पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर जिले के प्रशानिक अधिकारियों के साथ मिलकर माफिया की नवनिर्मित मकान को कुर्क किया. माफिया आगरा के सैंया थाने के सिपाही सोनू चौधरी की हत्या के आरोप में वांछित है. नवंबर 2020 में माफिया ने अपने गिरोह के साथ मिलकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी थी.

दरअसल, बसई जगनेर के थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर और बसई नवाब के नायब तहसीलदार राकेश गिरी सोमवार को राजस्थान पहुंचे. यहां उन्होंने कोलारी थाने के एएसआई सत्य प्रकाश शर्मा की राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर खरगपुर के रहने वाले माफिया हेत सिंह पुत्र सरदार सिंह गुर्जर के नवनर्मित मकान को कुर्क किया. इस मकान की अनुमानित कीमत 21 लाख से अधिक आंकी गई है.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ढोल बजाते हुए ग्रामवासियों और उसके परिजनों को कोर्ट के आदेश को पढ़कर सुनाया. अधिकारियों ने बताया कि अब यह संपति राज्य सरकार की हो गई है. अगर किसी ने भी इस संपति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि नवंबर 2020 में थाना खेरागढ़ क्षेत्र में हेत सिंह अपने गिरोह के साथ अवैध खनन कर रहा था. इन माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान सैंया थाने के सिपाही सोनू चौधरी की माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर हत्या कर दी थी. इस मामले में 12 से अधिक अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने गिरोह के सरगना हेत सिंह समेत कई वांछितों पर गैंगस्टर में कार्रवाई की थी.

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा में पेशी पर पहुंचे विधायक इरफान सोलंकी, मुस्कुराकर बोले-ऊपर वाला मेरे साथ इंसाफ करेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.