आगराः डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार सुबह आगरा पहुंचे. दिनेश शर्मा ने आगरा सर्किट हाउस में पुलिस-प्रशासन अधिकारी, भाजपा सांसद और विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अनलॉक किए गए स्कूल-कॉलेजों में धीरे-धीरे स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी. साथ ही यह भी कहा कि नवंबर माह में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी है. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन कराया जाए. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटने पर कहा कि, आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब कंट्रोल है.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बुधवार सुबह करीब 10:15 बजे सर्किट हाउस पहुंचे जहां पर उन्होंने पुलिस प्रशासन के साथ ही सांसद और बीजेपी के विधायकों के साथ बैठक की. जिसमें स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. हाल ही में खोले गए स्कूल-कॉलेजों में कोविड-19 की गाइडलाइंस को पालन कराने का विशेष जोर दिया गया. डिप्टी सीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए, कि कोविड-19 का गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अब विद्यालयों में स्टूडेंट की संख्या बढ़ेगी, सभी स्टूडेंट मास्क लगा कर के आएं.
एसएन मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ेंगी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज और अन्य सरकारी अस्पतालों में तमाम सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई है. जिससे लोगों को बेहतर उपचार मिल सके. आगरा में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण होने की बात कही. कहा कि, लगातार आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है. यह अच्छी बात है.
सैनिटाइजेशन-सोशल डिस्टेंस पर जोर
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि अभी स्कूल और कॉलेजों को कोविड-19 की गाइडलाइंस के मुताबिक खोला गया है. अब नवंबर माह में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय खोलने की प्लानिंग है. इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही हैं. सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस पर पूरा जोर रहेगा.
मनमानी बर्दाश्त नहीं
आगरा में कोरोना का उपचार कर रहे निजी हॉस्पिटलों की मनमानी के सवाल पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि, मीटिंग में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं. कोई भी कोरोना का उपचार करने वाला अस्पताल मनमानी नहीं करेगा. सरकार की तय कीमत ही मरीजों से ली जाए. यदि कहीं से शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
आगरा सर्किट हाउस में कानून व्यवस्था और कोरोना संक्रमण के साथ ही स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा टूंडला के लिए रवाना हो गए. सीएम योगी का 22 अक्टूबर का टूण्डला में कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसकी तैयारियों का डिप्टी सीएम जायजा लेंगे. फिर शाम को आगरा से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.