आगरा: योगी आदित्यनाथ के पशु प्रेम और उनके विचारों से प्रभावित होकर फकीर बाबा 41 दिनों के लिए मौन व्रत पर बैठ गए हैं. फकीर बाबा का नाम राम प्रकाश शर्मा है. इनकी उम्र 100 साल से भी ज्यादा है. बिना अन्न का दाना ग्रहण किए अनशन पर बैठे बाबा का संकल्प है कि जब तक योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम नहीं बन जाएंगे, तब तक यूं ही मौन व्रत जारी रखेंगे.
राम प्रकाश शर्मा उर्फ फकीर बाबा के शिष्य भोले ने बताया कि एक फरवरी से ही बाबा बिना अन्न खाए मौन व्रत पर बैठ गए. सिर्फ चाय और पानी के बल पर बाबा बैठे हुए हैं. 41 दिनों तक बाबा यूं ही बैठे रहेंगे, जब तक 10 मार्च को चुनाव परिणाम की घोषणा नहीं हो जाती और योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम नहीं बन जाते.
शिष्य भोले ने बताया कि बाबा को राजनीति से कोई लेना-देना नहीं रहा. कई नेता बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं, लेकिन बाबा उनको लौटा देते हैं. बाबा सिर्फ गरीब दीन-दुखियों की मदद करते हैं. बाबा को धन दौलत से कोई लेना-देना नहीं होता. सीएम योगी का जानवरों के प्रति लगाव देखकर व उनके द्वारा कराए गए अच्छे कार्यों से प्रभावित होकर फकीर बाबा उनको दोबारा से सीएम बनाने के लिए इस मौन व्रत पर बैठे हैं.
यह भी पढ़ें: लुभावने वादों से सजा भाजपा का घोषणापत्र, मुफ्त बस यात्रा, स्कूटी और टैब-फोन का वादा
उनके मिलने वाले लोगों ने बताया कि बाबा का असली नाम राम प्रकाश शर्मा है, लेकिन 7 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने अपना घर-परिवार त्याग दिया था. जंगलों में यूं ही भटकते रहे और लोगों की मदद करते रहे. इसलिए आज उन्हें फकीर बाबा के नाम से सभी लोग बुलाते हैं. प्रतिदिन लोग उनके यहां पर अपनी समस्या लेकर आते हैं. उनकी समस्याओं का निस्वार्थ भाव से समाधान भी करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप