आगरा: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में आगरा की 9 विधानसभा सीटों में गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. घने कोहरे में भी लोग मतदान करने के लिए दो बूथ पर पहुंच रहे हैं. मतदाताओं में वोटिंग को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, पुरुष मतदाताओं के साथ महिला मतदाता भी मौजूद हैं. वोटिंग के लिए महिला, पुरुष और युवा सभी मतदाताओं में खासा उत्साह है.
बता दें कि वोटिंग शुरू होने से पहले सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हर पोलिंग बूथ पर पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में मॉक पोल किया गया. इसके बाद पहले चरण की वोटिंग शुरू हुई. आगरा विधानसभा क्षेत्र में 107 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिनमें 97 पुरुष, 9 महिलाएं और 1 किन्नर प्रत्याशी हैं. जिले के 34.77 वोटर्स गुरुवार को मतदान करके 107 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 18.88 लाख पुरुष और 15.88 लाख महिला वोटर्स हैं.
यह भी पढ़ें- UP ELECTION LIVE: अभी तक वोटिंग में बागपत आगे, गाजियबाद सबसे पीछे...
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि हर बूथ पर 1250 वोटर ही वोटिंग करेंगे. शांतिपूर्वक मतदान के लिए जिले को 62 जोन और 390 सेक्टर में बांटा गया है. मतदान के बाद ईवीएम और वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) फिरोजाबाद रोड स्थित मंडी समिति के साथ ही पांच अन्य स्थानों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा की जाएंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप