आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र अंतर्गत पड़ोस की बारात में गए युवक की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को रेलवे लाइन के नजदीक झाड़ियों में फेंक दिया गया. मृतक के पिता ने शादी वाले घर के मालिक छुट्टन के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना से गुस्साए परिजनों ने जयपुर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर किसी तरह जाम खुलवाया.
इसे भी पढ़े:- दुकानदार के सिर पर प्रहार कर हत्या, मौके से पिता और चालक फरार
- मामला थाना शाहगंज के पथौली क्षेत्र का है, जहां अज्ञात लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
- मृतक युवक मोहल्ले में आई एक बारात में नाचने-गाने के लिए शामिल होने गया था, उसी के थोड़ी देर बाद से ही लापता चल रहा था.
- इस गुस्साए परिजनों ने जयपुर रोड पर शव को रखकर जाम लगा दिया.
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
- परिजनों ने हत्या का आरोप छुट्टन के लड़कों पर लगाया है.
- मृतक भूपेंद्र सिंह मकराना का काम करता था, जिसके पिता विकलांग है और परचून की दुकान चलाते हैं.
पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. कार्रवाई की जाएगी, आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रोहन बोत्रे, एसपी सिटी