ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री ने अंडर ग्रांउड मेट्रो ट्रैक को लेकर यूपी सरकार से मांगी रिपोर्ट, जानिए क्यों - आगरा में अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक

आगरा में एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के निर्माण को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने कहा कि एमजी रोड भूमिगत मेट्रो का निर्माण किया जाए.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:37 AM IST

आगरा: शहर की लाइफ लाइल एमजी रोड पर मेट्रो भूमिगत ट्रैक बने. यह मांग लंबे समय से आगरा के व्यापारी और विभिन्न संगठन कर रहे हैं. उनका कहना है कि एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के निर्माण के दौरान जाम और अन्य समस्या से जनता जूझेगी. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने एमजी रोड पर एलीवेटेड की बजाय भूमिगत मेट्रो का आग्रह किया.

केंद्रीय मंत्री ने यूपी सरकार से इस पर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आगरा आए सीएम योगी से बुधवार देर शाम सर्किट हाउस में नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो चलाने की मांग की. सीएम योगी ने भी उप्र मेट्रो रेल काॅरोपरेशन के एमडी को इस बारे में सर्वे के निर्देश दिए हैं. इससे एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक की मांग कर रहे व्यापारी संगठन और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों में खुशी लहर है.

बता दें कि आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के पदाधिकारी ने नई दिल्ली में आगरा सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और राज्यसभा सांसद अनिल जैन से मुलाकात की. दोनों से आगरा की लाइफ लाइन एमजी रोड को लेकर चर्चा की. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल केंद्रीय शहरी विकासमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले.

भविष्य को लेकर बदलाव बेहद जरूरी

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस प्रकरण में डीपीआर में बदलाव को लेकर अपनी बात इस प्रकार रखी कि यदि कुछ देरी हो भी गई तो उसको लेकर आने वाले 200 सालों तक इस मेट्रो की योजना के कारण शहर पीड़ित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने यह बात भी रखी कि शहर का हर एक निवासी प्रतिदिन एक बार तो महात्मा गांधी मार्ग पर आ ही जाता है. यह मार्ग आगरा की जीवन रेखा है. जिस पर बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल समेत अन्य हैं. यदि इस पर एलीवेटेड मेट्रो बन गई तो भविष्य में कभी भी न तो एलीवेटेड रोड बन सकेगी और न ही कोई फ्लाईओवर बन सकेगा.

राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगरा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए महात्मा गांधी मार्ग पर भूमिगत मेट्रो लाइन ही होनी चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार का 50-50 प्रतिशत अंशदान की बात सामने आने पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सरकार की सहमति की बात भी रखी और कहा कि फंडिग यूरोपियन बैंक से हो रही है. इसलिए उसके पास भी जाना होगा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने आगरा के व्यापारियों की पीड़ा सुनकर विभाग के अधिकारियों से कहा कि एमजी रोड पर एलिवेटिड की जगह पर अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक को लेकर रिपोर्ट मांगे. एक सप्ताह में रिपोर्ट मंगवाएं.

एमजी रोड पर अंडरग्राउंड से मेट्रो ट्रैक भी बनेगा कम

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पब्लिक इनवेस्टमेंट ब्यूरो एवं केन्द्रीय मंत्रिमंडल के पास भी संशोधित योजना जानी होगी. उन्हें बताया गया कि आगरा कैंट से कालिंदी विहार कॉरिडोर पर अभी कोई काम शुरू नहीं हुआ है. इसके साथ ही सांसद जैन ने कहा कि यदि मेट्रो लाइन भूमिगत बनाई जाती है तो एमजी रोड पर उसकी लंबाई छह किमी के स्थान पर लगभग 4.5 किमी ही होगी. प्रतिनिधिमंडल में फाउंडेशन के केसी जैन, शिशिर भगत, मुकेश जैन, सुनील अग्रवाल, दिनेश पचौरी समेत अन्य मौजूद रहे.

सीएम योगी से मेट्रो और पर्यटन को लेकर चर्चा

नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम आगरा आए सीएम योगी से सर्किट हाउस में मुलाकात की. इसमें प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से एमजी रोड पर प्रस्तावित एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक को भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनवाए जाने की मांग की. इसके साथ ही आगरा को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की मांग रखी. यमुना नदी को स्वच्छ रखने का मुद्दा भी उठाया. यमुना नदी में डिसिल्टिंग की जाए तथा मथुरा से आगरा के मध्य जल यातायात प्रारम्भ करने का सुझाव भी रखा. सिविल एन्क्लेव के कार्य को पूर्ण कराने की मांग रखी.

यूपीएमआरसी की तकनीकी टीम करेगी सर्वे

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि आगरा मेट्रो के पहले काॅरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. इसमें ही एमजी रोड से एलिवेटिड मेट्रो चलाने का प्लान है. अब सीएम योगी ने बुधवार शाम को एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके आधार पर एक कमेटी का गठन किया जा रहा है. यह कमेटी एमजी रोड के एलिवेटिड और अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक को लेकर सर्वे करेगी. वैसे इस ट्रैक के अंडर ग्राउंड बनाए जाने से अब करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत बढ़ेगी.
इसके साथ ही प्रोजेक्ट भी डिले होगा.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने आगरा मेट्रो की हाई स्पीड ट्रायल की शुरुआत की, लेकिन सफर नहीं कर सके

आगरा: शहर की लाइफ लाइल एमजी रोड पर मेट्रो भूमिगत ट्रैक बने. यह मांग लंबे समय से आगरा के व्यापारी और विभिन्न संगठन कर रहे हैं. उनका कहना है कि एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के निर्माण के दौरान जाम और अन्य समस्या से जनता जूझेगी. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से नई दिल्ली में मुलाकात की. उन्होंने एमजी रोड पर एलीवेटेड की बजाय भूमिगत मेट्रो का आग्रह किया.

केंद्रीय मंत्री ने यूपी सरकार से इस पर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है. वहीं, आगरा आए सीएम योगी से बुधवार देर शाम सर्किट हाउस में नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में मिले एक प्रतिनिधिमंडल ने एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो चलाने की मांग की. सीएम योगी ने भी उप्र मेट्रो रेल काॅरोपरेशन के एमडी को इस बारे में सर्वे के निर्देश दिए हैं. इससे एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक की मांग कर रहे व्यापारी संगठन और सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों में खुशी लहर है.

बता दें कि आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के पदाधिकारी ने नई दिल्ली में आगरा सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल और राज्यसभा सांसद अनिल जैन से मुलाकात की. दोनों से आगरा की लाइफ लाइन एमजी रोड को लेकर चर्चा की. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल और केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल केंद्रीय शहरी विकासमंत्री हरदीप सिंह पुरी से मिले.

भविष्य को लेकर बदलाव बेहद जरूरी

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से इस प्रकरण में डीपीआर में बदलाव को लेकर अपनी बात इस प्रकार रखी कि यदि कुछ देरी हो भी गई तो उसको लेकर आने वाले 200 सालों तक इस मेट्रो की योजना के कारण शहर पीड़ित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने यह बात भी रखी कि शहर का हर एक निवासी प्रतिदिन एक बार तो महात्मा गांधी मार्ग पर आ ही जाता है. यह मार्ग आगरा की जीवन रेखा है. जिस पर बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल समेत अन्य हैं. यदि इस पर एलीवेटेड मेट्रो बन गई तो भविष्य में कभी भी न तो एलीवेटेड रोड बन सकेगी और न ही कोई फ्लाईओवर बन सकेगा.

राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगरा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए महात्मा गांधी मार्ग पर भूमिगत मेट्रो लाइन ही होनी चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार का 50-50 प्रतिशत अंशदान की बात सामने आने पर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राज्य सरकार की सहमति की बात भी रखी और कहा कि फंडिग यूरोपियन बैंक से हो रही है. इसलिए उसके पास भी जाना होगा. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने आगरा के व्यापारियों की पीड़ा सुनकर विभाग के अधिकारियों से कहा कि एमजी रोड पर एलिवेटिड की जगह पर अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक को लेकर रिपोर्ट मांगे. एक सप्ताह में रिपोर्ट मंगवाएं.

एमजी रोड पर अंडरग्राउंड से मेट्रो ट्रैक भी बनेगा कम

केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि पब्लिक इनवेस्टमेंट ब्यूरो एवं केन्द्रीय मंत्रिमंडल के पास भी संशोधित योजना जानी होगी. उन्हें बताया गया कि आगरा कैंट से कालिंदी विहार कॉरिडोर पर अभी कोई काम शुरू नहीं हुआ है. इसके साथ ही सांसद जैन ने कहा कि यदि मेट्रो लाइन भूमिगत बनाई जाती है तो एमजी रोड पर उसकी लंबाई छह किमी के स्थान पर लगभग 4.5 किमी ही होगी. प्रतिनिधिमंडल में फाउंडेशन के केसी जैन, शिशिर भगत, मुकेश जैन, सुनील अग्रवाल, दिनेश पचौरी समेत अन्य मौजूद रहे.

सीएम योगी से मेट्रो और पर्यटन को लेकर चर्चा

नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार शाम आगरा आए सीएम योगी से सर्किट हाउस में मुलाकात की. इसमें प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से एमजी रोड पर प्रस्तावित एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक को भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनवाए जाने की मांग की. इसके साथ ही आगरा को धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की मांग रखी. यमुना नदी को स्वच्छ रखने का मुद्दा भी उठाया. यमुना नदी में डिसिल्टिंग की जाए तथा मथुरा से आगरा के मध्य जल यातायात प्रारम्भ करने का सुझाव भी रखा. सिविल एन्क्लेव के कार्य को पूर्ण कराने की मांग रखी.

यूपीएमआरसी की तकनीकी टीम करेगी सर्वे

यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि आगरा मेट्रो के पहले काॅरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. इसमें ही एमजी रोड से एलिवेटिड मेट्रो चलाने का प्लान है. अब सीएम योगी ने बुधवार शाम को एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक बनाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके आधार पर एक कमेटी का गठन किया जा रहा है. यह कमेटी एमजी रोड के एलिवेटिड और अंडरग्राउंड मेट्रो ट्रैक को लेकर सर्वे करेगी. वैसे इस ट्रैक के अंडर ग्राउंड बनाए जाने से अब करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत बढ़ेगी.
इसके साथ ही प्रोजेक्ट भी डिले होगा.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने आगरा मेट्रो की हाई स्पीड ट्रायल की शुरुआत की, लेकिन सफर नहीं कर सके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.