ETV Bharat / state

बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार दंपती में मारी टक्कर, बच्ची की मौत

आगरा में रविवार को सैंया थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक सवार दंपती को कंटेनर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 7:08 PM IST

आगरा: आगरा जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में रविवार दोपहर नेशनल हाईवे संख्या 3 पर बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए और बच्ची की मौत हो गई.

पूरा मामला

राजस्थान के थाना बाड़ी के खड़गपुर निवासी महेश अपनी पत्नी रेखा और तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ बाइक से इटौरा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती अपने भतीजे को देखने जा रहे थे. तभी धौलपुर की ओर से आ रहे बेकाबू कंटेनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक अंसुलित होकर जमीन में गिर गई. रेखा की गोद में बैठी मासूम बच्ची उछलकर दूर जा गिरी. कंटेनर की टक्कर से मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए.

कंटेनर चालक मौके से फरार

घटना के तुरंद बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने कंटेनर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने घायल दंपती को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

आगरा: आगरा जनपद के थाना सैंया क्षेत्र में रविवार दोपहर नेशनल हाईवे संख्या 3 पर बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए और बच्ची की मौत हो गई.

पूरा मामला

राजस्थान के थाना बाड़ी के खड़गपुर निवासी महेश अपनी पत्नी रेखा और तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ बाइक से इटौरा स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती अपने भतीजे को देखने जा रहे थे. तभी धौलपुर की ओर से आ रहे बेकाबू कंटेनर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक अंसुलित होकर जमीन में गिर गई. रेखा की गोद में बैठी मासूम बच्ची उछलकर दूर जा गिरी. कंटेनर की टक्कर से मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए.

कंटेनर चालक मौके से फरार

घटना के तुरंद बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने कंटेनर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने घायल दंपती को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.