आगरा : जनपद के तीर्थ बटेश्वर में भागवत कथा की सामग्री विसर्जन करने आए तीन युवक यमुना नदी में नहाते समय डूब गए. समय रहते दो युवकों को बचा लिया गया, जबकि एक युवक का कुछ पता नहीं चल सका. युवक को ढूंढने के लिए गोताखोर नदी में रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कारागार में बंदी की मौत, जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप
पूजन सामग्री विसर्जन करने आए थे युवक
जनपद फिरोजाबाद के नगला बैध अल्हदपुर थाना मटसेना क्षेत्र में जितेंद्र (26 वर्ष) पुत्र भूरी सिंह के घर भागवत कथा समापन मंगलवार को समाप्त हुआ. दोपहर बाद परिजनों के साथ जितेंद्र तीर्थ बटेश्वर स्थित यमुना नदी में पूजन सामग्री विसर्जन के लिए लेकर पहुंचा था. यहां तीनों युवक यमुना नदी में स्नान करने लगे. नहाते समय तीनों युवक गहरे पानी में डूब गए. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने रस्सी के सहारे देवेंद्र सिंह (22 वर्ष) और विवेक (21 वर्ष) को बचा लिया. वहीं, जितेंद्र नदी के गहरे पानी में डूब गया. इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों को आवाज लगाना शुरू किया, मगर कोई मौके पर नहीं मिला.
इसे भी पढ़ें- कुएं में जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत
परिजनों ने पुजारी के साथ की मारपीट
यमुना घाट पर कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण लापरवाही को लेकर आक्रोशित परिजनों ने मंदिर परिसर के पुजारी के साथ मारपीट कर दी. युवक के डूबने और पुजारी के साथ मारपीट की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाया. नदी में लापता युवक जितेंद्र की खोजबीन जारी है. मगर शाम तक युवक का कोई अता पता नहीं लग सका था.