फिरोजाबादः जनपद की नगला सिंघी थाना पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ 15 दिन पूर्व एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का केस दर्ज हुआ था. इस घटना में कुल 3 लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें से एक आरोपी को तो पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
थाना प्रभारी नगला सिंघी विपिन कुमार ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले आगरा जनपद के तीन युवकों ने नगला सिंघी इलाके के एक गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की को अगवा किया था. इसके बाद लड़की के बरामद होने पर उसके बयान दर्ज किए गए थे. लड़की ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था.
इसके बाद पुलिस ने बहला-फुसला कर अपहरण रने और गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में एक अभियुक्त को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे.
उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम गौरव निवासी आगरा व थान सिंह निवासी आगरा है. इन दोनों आरोपियों को ग्राम गार्डन के सामने रोड से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की थी. आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है.