ETV Bharat / state

आगरा में बोलेरो और बाइक की भीषण भिड़ंत, दो की मौत - एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा

आगरा में बोलेरो और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत (Two killed in Agra accident) हो गई. एक्सीडेंट में घायल एक महिला अस्पताल में भर्ती है. थाना खेरागढ़ क्षेत्र की घटना है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 5:53 PM IST

आगरा: थाना खेरागढ़ क्षेत्र में मंगलवार को बाइक और बोलेरो की आमने सामने से टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक और उसके भांजे की मौत हो गई. एक महिला घायल हो गई.

थाना खेरागढ़ क्षेत्र के कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर स्थित जीबी इंटर कॉलेज के पास घंसपुरा में एक्सीडेंट हो गया. इसमें बाइक सवार युवक ओमप्रकाश (19) पुत्र शिवनारायण की मौत हो गई. मृतक निवेरा थाना क्षेत्र का निवासी था. वह कौलारी धौलपुर राजस्थान से बाइक से अपनी बहन ओमवती (24) पत्नी सोनू और तीन साल के भांजे बंकु के साथ जगनेर के सरेंधी जा रहा था. ओमवती अपने भाइ के साथ बीमार ससुर को देखने जा रही थी. रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गई. इससे बाइक सवार तीनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा (SN Medical College Agra) में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान तीन साल के भांजे और मामा ओमप्रकाश (19) ने दम तोड़ (Two people died in agra road accident) दिया. वहीं, बहन ओमवती का इलाज जारी है. मामा भांजे की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

पढ़ें- जैन मंदिरों को लगातार निशाना बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, देखें Video

बोलेरो जगनेर के सरेंधी से कैंसर के रोगी को उपचार के लिए आगरा ले जा रही थी. हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो और उसके चालक महेश को पकड़ लिया है. पुलिस बोलेरो और बाइक को खेरागढ़ (Agra road accident thana Kheragarh) थाने ले गई. थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार ने बताया कि तीनों की स्थित गंभीर थी, पुलिस ने सभी को उपचार के लिए एंबुलेंस से आगरा भिजवाया था. वाहनों को थाने में लाकर खड़ा कर दिया है. तहरीर मिलने पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खुद को गोली मारी, तीन महीने पहले मिली थी जमानत

आगरा: थाना खेरागढ़ क्षेत्र में मंगलवार को बाइक और बोलेरो की आमने सामने से टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक और उसके भांजे की मौत हो गई. एक महिला घायल हो गई.

थाना खेरागढ़ क्षेत्र के कोट चंदौसी राजमार्ग संख्या 39 पर स्थित जीबी इंटर कॉलेज के पास घंसपुरा में एक्सीडेंट हो गया. इसमें बाइक सवार युवक ओमप्रकाश (19) पुत्र शिवनारायण की मौत हो गई. मृतक निवेरा थाना क्षेत्र का निवासी था. वह कौलारी धौलपुर राजस्थान से बाइक से अपनी बहन ओमवती (24) पत्नी सोनू और तीन साल के भांजे बंकु के साथ जगनेर के सरेंधी जा रहा था. ओमवती अपने भाइ के साथ बीमार ससुर को देखने जा रही थी. रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो से बाइक की टक्कर हो गई. इससे बाइक सवार तीनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए. तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा (SN Medical College Agra) में भर्ती कराया. अस्पताल में इलाज के दौरान तीन साल के भांजे और मामा ओमप्रकाश (19) ने दम तोड़ (Two people died in agra road accident) दिया. वहीं, बहन ओमवती का इलाज जारी है. मामा भांजे की मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.

पढ़ें- जैन मंदिरों को लगातार निशाना बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, देखें Video

बोलेरो जगनेर के सरेंधी से कैंसर के रोगी को उपचार के लिए आगरा ले जा रही थी. हादसे के बाद पुलिस ने बोलेरो और उसके चालक महेश को पकड़ लिया है. पुलिस बोलेरो और बाइक को खेरागढ़ (Agra road accident thana Kheragarh) थाने ले गई. थाना प्रभारी निरीक्षक खेरागढ़ मनोज कुमार ने बताया कि तीनों की स्थित गंभीर थी, पुलिस ने सभी को उपचार के लिए एंबुलेंस से आगरा भिजवाया था. वाहनों को थाने में लाकर खड़ा कर दिया है. तहरीर मिलने पर विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने खुद को गोली मारी, तीन महीने पहले मिली थी जमानत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.