आगरा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से अधिकारियों की टीम को जिले में भेजा गया है. इसके बाद भी लापरवाही लगातार दिखाई दे रही है.
दो बच्चे इस्तेमाल की हुई पीपीई किट में लकड़ी भरकर ले जाते नजर आए. बच्चों को इस तरह इस्तेमाल की हुई पीपीई किट को लेकर जाने से, उन बच्चों के साथ-साथ और लोगों को भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा है.
बच्चों को इस तरह पीपीई किट में लकड़ी रखकर जाते देख, मीडिया कर्मियों ने जब इसकी जानकारी की तो पता चला कि, थाना सदर के आगरा कैंट के टैंक चौराहे के पास कब्रिस्तान में एक झोले से इन बच्चों को पीपीई किट मिली थी.
बच्चे घर पर चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी तोड़ने के लिए गए थे. पीपीई किट में लकड़ी भरकर बच्चे आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे. वहीं बच्चों के परिजनों का कहना है कि लकड़ी काटने गए थे अनजाने में बच्चे कोरोना की किट में लकड़ी भरकर ले आए और डर के कारण किट को नाले में फेंक दिया.
लापरवाही का यह मामला जब मीडिया कर्मियों में चर्चा का विषय बना, तो प्रशाशन में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई. वहीं प्रशासन दोनों बच्चों और उनके परिजनों की जांच करा रहा है.
सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया है कि इस्तेमाल पीपीई किट में सामान लेकर घूमते दिखाई दिए बच्चों की सूचना मीडिया से प्राप्त हुई है. स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई है और पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.