ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, एक फरार - आगरा न्यूज

आगरा जिले के इरादत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. फरार बदमाश बीते दिनों खेरागढ़-सैया क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा सिपाही की हत्या करने वाली घटना में भी शामिल था.

पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 4:48 PM IST

आगरा: बुधवार देर रात इरादत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

दरअसल, इरादत नगर थाना पुलिस मिहवा क्षेत्र में बुधवार देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक घटना को अंजाम देने के लिए मैगलपुरा पुलिया के पास योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया.

पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने भागने के उद्देश्य से फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम रामवीर पुत्र रामफूल निवासी भूरापुरा थाना कोलारी भरतपुर, राकेश पुत्र लक्ष्मण निवासी सिकरौली थाना कुम्हेर भरतपुर राजस्थान और फरार बदमाश का नाम वकील पुत्र बहादुर निवासी खड़कपुर थाना कोलारी धौलपुर बताया. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि हम दोनों और फरार साथी योजना बनाकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. फरार बदमाश वकील बीते दिनों खेरागढ़-सैया क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा सिपाही की हत्या करने वाली घटना में भी शामिल था. फिलहाल पुलिस बदमाश वकील की तलाश में जुटी है.

आगरा: बुधवार देर रात इरादत नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

दरअसल, इरादत नगर थाना पुलिस मिहवा क्षेत्र में बुधवार देर रात चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक घटना को अंजाम देने के लिए मैगलपुरा पुलिया के पास योजना बना रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्तों की घेराबंदी कर उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया.

पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने भागने के उद्देश्य से फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी आवश्यक बल प्रयोग कर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम रामवीर पुत्र रामफूल निवासी भूरापुरा थाना कोलारी भरतपुर, राकेश पुत्र लक्ष्मण निवासी सिकरौली थाना कुम्हेर भरतपुर राजस्थान और फरार बदमाश का नाम वकील पुत्र बहादुर निवासी खड़कपुर थाना कोलारी धौलपुर बताया. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि हम दोनों और फरार साथी योजना बनाकर एक बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. फरार बदमाश वकील बीते दिनों खेरागढ़-सैया क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा सिपाही की हत्या करने वाली घटना में भी शामिल था. फिलहाल पुलिस बदमाश वकील की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.