आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमित दो बुजुर्गों की गुरुवार को मौत हो गई. दोनों को सांस लेने में परेशानी हुई थी. साथ ही वह अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. हालत बिगड़ने पर उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. इसके साथ ही जिले में गुरुवार देर शाम तक 13 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शहर के एक और चिकित्सक दंपती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन वे गुरुग्राम में उपचार करा रहे हैं.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शाहगंज क्षेत्र के 69 वर्षीय बुजुर्ग को सांस लेने में परेशानी थी. उन्हें गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बुजुर्ग कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. कोरोना की जांच भी कराई तो बुजुर्ग संक्रमित मिले थे. उपचार के दौरान उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई.
वहीं एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती न्यू आगरा क्षेत्र के 60 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हो गई. उन्हें भी सांस लेने में परेशानी थी और उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बता दें कि उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
यह मिले संक्रमित
- रामबाग क्षेत्र की टीबी से पीड़ित 22 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
- टेढ़ी बगिया निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग भी एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- मलपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले 57 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- शाहगंज थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय युवती फैक्चर होने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुई थी, जो पॉजिटिव पाई गई है.
- नरीपुरा थाना क्षेत्र की 65 वर्षीय वृद्धा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
- गोबर चौकी क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
- अछनेरा निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
- एत्मादपुर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
- दयालबाग निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
- शाहगंज क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
- देवरी रोड निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
- कमला नगर निवासी 37 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
- बिचपुरी क्षेत्र निवासी 36 वर्षीय युवक को सांस लेने में दिक्कत थी, जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
गुरुग्राम में भर्ती चिकित्सक दंपती
हरिपर्वत क्षेत्र के विजय नगर निवासी स्त्री रोग विशेषज्ञ और उसके सर्जन पति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों गुरुग्राम के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इस बारे में जिला प्रशासन को अभी कोई भी जानकारी नहीं दे रहा है.