ETV Bharat / state

आगरा: 2 कोरोना संक्रमित जमातियों की बिगड़ी हालत, मेडिकल कॉलेज में किए गए भर्ती

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार शाम बुजुर्ग दो जमाती की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें तत्काल क्वारंटाइन सेंटर से एसएन मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. वहीं पुलिस जमातियों के कॉल डिटेल खंगालने में जुट गई है, ताकि उनकी ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा सके.

रविवार शाम दो कोरोना संक्रमित जमातियों की तबीयत बिगड़ गई.
रविवार शाम दो कोरोना संक्रमित जमातियों की तबीयत बिगड़ गई.
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 3:12 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का आंकड़ा बढ़ाने वाले जमाती अभी भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. रविवार शाम दो बुजुर्ग जमातियों का ब्लड प्रेशर हाई हो गया, जिस पर दोनों को तत्काल क्वारंटाइन सेंटर से एसएन मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. वहीं आगरा पुलिस ने जमातियों की कॉल डिटेल खंगाल शुरू कर दिया है, जिससे उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाए.

आगरा में पुलिस और प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन के जरिए 118 जमाती चिन्हित किए और उन्हें फिर अलग-अलग क्वारंटाइन किया गया था. आगरा में 28 जमाती ऐसे मिले हैं, जो दिल्ली में निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. आगरा में अभी तक 31 जमाती कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. अभी उनकी संख्या बढ़ सकती है. कोरोना पॉजिटिव को अलग-अलग जगह आइसोलेट किया गया है, जिसमें से 12 कोरोना संक्रमितों को बरौली अहीर के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

रविवार शाम यहां पर भर्ती 70 वर्षीय और 60 वर्षीय जमाती की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को घबराहट हुई, जिस पर दोनों जमाती एसएन मेडिकल कॉलेज लाए गए. चिकित्सकों का कहना है कि दोनों जमाती का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, इसलिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. दोनों की हालत ठीक है.

ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली रही पुलिस
जमाती की ट्रैवल हिस्ट्री जानने के लिए आगरा पुलिस और मंडल के अन्य जिलों की पुलिस अब जमातियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है. इससे जहां भी जमाती गए होंगे, वहां की हिस्ट्री पता चलेगी. इसके साथ ही पुलिस लाइन में खुफिया एजेंसियों की मदद से पुलिस अब उन लोगों की सूची बना रही है, जिनसे जमाती ज्यादा बात करते थे.

ये भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर के बाद आगरा बना कोरोना का गढ़, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

आगरा: ताजनगरी में कोरोना का आंकड़ा बढ़ाने वाले जमाती अभी भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. रविवार शाम दो बुजुर्ग जमातियों का ब्लड प्रेशर हाई हो गया, जिस पर दोनों को तत्काल क्वारंटाइन सेंटर से एसएन मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. वहीं आगरा पुलिस ने जमातियों की कॉल डिटेल खंगाल शुरू कर दिया है, जिससे उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाए.

आगरा में पुलिस और प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन के जरिए 118 जमाती चिन्हित किए और उन्हें फिर अलग-अलग क्वारंटाइन किया गया था. आगरा में 28 जमाती ऐसे मिले हैं, जो दिल्ली में निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे. आगरा में अभी तक 31 जमाती कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. अभी उनकी संख्या बढ़ सकती है. कोरोना पॉजिटिव को अलग-अलग जगह आइसोलेट किया गया है, जिसमें से 12 कोरोना संक्रमितों को बरौली अहीर के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

रविवार शाम यहां पर भर्ती 70 वर्षीय और 60 वर्षीय जमाती की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को घबराहट हुई, जिस पर दोनों जमाती एसएन मेडिकल कॉलेज लाए गए. चिकित्सकों का कहना है कि दोनों जमाती का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, इसलिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. दोनों की हालत ठीक है.

ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली रही पुलिस
जमाती की ट्रैवल हिस्ट्री जानने के लिए आगरा पुलिस और मंडल के अन्य जिलों की पुलिस अब जमातियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है. इससे जहां भी जमाती गए होंगे, वहां की हिस्ट्री पता चलेगी. इसके साथ ही पुलिस लाइन में खुफिया एजेंसियों की मदद से पुलिस अब उन लोगों की सूची बना रही है, जिनसे जमाती ज्यादा बात करते थे.

ये भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर के बाद आगरा बना कोरोना का गढ़, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.