आगराः तीन तलाक का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में जनपद में तीन तलाक के दो मामले सामने आए हैं. जिन्हें लेकर कांग्रेस नेत्री पीड़िताओं के साथ एसपी क्राइम से मिलीं. इस दौरान एसपी क्राइम से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने कहा कि पीड़िताओं के साथ अन्याय हुआ है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
तीन तलाक के दो मामले आए सामने
पहला मामला थाना जगदीशपुरा से सामने आया है. अंजुम खान का निकाह 2019 में अब्दुल रहमान थाना न्यू आगरा से मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुआ था. अंजुम की माने तो उनका पति और उनके ससुराल पक्ष के लोग आए दिन उन्हें टॉर्चर करते थे. साथ ही दूसरा निकाह करने की बात करते थे. जिसके बाद अब्दुल रहमान ने तीन तलाक बोलकर अपनी पत्नी से तलाक ले लिया.
ससुर पर लगाए गंभीर आरोप
दूसरा मामला नाजो उर्फ नाजरीन का है. नाजो का निकाह जून 2015 में सलीम कुरेशी एलएनजीपी कॉलोनी मुआरजा तुर्कवान गेट दिल्ली से हुआ था. पीड़िता नाजरीन ने बताया कि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर ससुरालजन प्रताड़ित करते रहे. साथ ही ससुर द्वारा पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने की बात भी सामने आई. जब पीड़िता नाजरीन ने इस घटना को अपने पति सलीम को बताया तो उसने मारपीट कर थाना लोहामंडी के पास रोड पर तीन तलाक बोलकर चला गया.
पीड़िताओं को न्याय दिलाने पहुंची कांग्रेस नेत्री
जिला मुख्यालय पर पहुंची कांग्रेस नेत्री शबाना खंडेलवाल ने दोनों पीड़िताओं को लेकर एसपी क्राइम से मुलाकात की. साथ ही दोनों पीड़ितों को न्याय दिलाने की गुहार भी लगाई.