आगराः सिकंदरा चौराहे पर थाने के सामने एनएच-2 पर सोमवार सुबह एक किन्नू से भरा हुआ ट्रक पलट गया. जिसकी वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया. वहीं ट्रक में लदा किन्नू चारों तरफ फैल गया. जिससे वहां लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई और सड़क पर पड़े किन्नू को बंटोर कर अपने साथ ले जाने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रैन मंगा कर ट्रक को मौके से हटाया. जिसके बाद यातायात सुचारू हो सका.
कमानी टूटने से पलटा ट्रक
आज सुबह करीब 9:00 बजे पंजाब से एक ट्रक बिहार की तरफ जा रहा था. जिसमें काफी मात्रा में किन्नू लदा हुआ था. बताया गया कि मथुरा की ओर से आ रहे ट्रक की थाना सिकंदरा के सामने कमानी टूट गई. जिससे वह अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क पर पलट गया. ट्रक के पलटने से उसमें मौजूद ड्राइवर और क्लीनर दोनों बुरी तरह से फंस गए. जिसके बाद मौके पर जुटी भीड़ में से लोगों ने उन दोनों को बमुश्किल बाहर निकाला.
ट्रक पलटने से लगा लंबा जाम
ट्रक में बड़ी मात्रा में किन्नू लदा हुआ था. ट्रक के पलटने पर सारा किन्नू सड़क पर बिखर गया. वहीं दूसरी तरफ सड़क के बीच में ट्रक पलटने से मथुरा से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई और हाईवे पर जाम की गंभीर स्थिति पैदा हो गई.
पुलिस ने क्रेन मंगा कर हटाया ट्रक
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके पर क्रेन को बुलाकर ट्रक को हटवाया. जिसके बाद सड़क पर लगे यातायात को भी पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि ट्रक में घायल क्लीनर को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.