आगरा: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. यह देख चालक ट्रक छोड़ कर मौके से फरार हो गया. पुलिस और परिजन घायल को लेकर आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज (Sarojini Naidu Medical College Agra) पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आगरा में मंगलवार तड़के सुबह-सुबह आगरा में सड़क हादसा (Truck crushed man in Agra) हो गया. इसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी. थाना सिकंदरा अंतर्गत गैलाना रोड मंदिर की बगीची क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे 55 वर्षीय बहादुर सिंह को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. इस हादसे को देखकर चीख-पुकार मच गयी. ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
बहादुर सिंह की पत्नी संध्या ने तत्काल सिकंदरा पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बहादुर सिंह को इलाज के लिए एस एन मेडिकल कॉलेज लेकर गयी. वहां मौजूद डॉक्टर ने बहादुर सिंह को मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद घर में कोहराम मचा गया. बहादुर सिंह की पत्नी के अनुसार बहादुर सिंह मेहनत-मजदूरी करके घर का पालन-पोषण करते थे. पति की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है.
पुलिस का यह है कहना: इस मामले में सिकंदरा थाना प्रभारी आंनद कुमार शाही ने बताया कि पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल को एसएन मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भिजवाया था. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को बरामद कर लिया है. ट्रक किसका है और इसे कौन चला रहा था, उसकी तस्दीक में पुलिस जुटी हुई है.