ETV Bharat / state

Businessman Suicide: कर्ज में डूबे व्यापारी ने की दुकान में की आत्महत्या

आगरा में कर्ज में डूबे व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. वहीं एक दूसरी जगह हाथरस के युवक का शव मिला है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों मामलों में पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 11:09 PM IST

कर्ज में डूबे व्यापारी ने की आत्महत्या
कर्ज में डूबे व्यापारी ने की आत्महत्या

आगरा: जिले के कस्बा खेरागढ़ में शनिवार को एक कॉस्मेटिक्स व्यापारी ने अपनी दुकान के अंदर आत्महत्या कर ली. जब पत्नी अचानक से दुकान पर गई तो व्यापारी का शव देखर कर चीख निकल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

कर्ज में डूबे व्यापारी ने की आत्महत्या,
कर्ज में डूबे व्यापारी ने की आत्महत्या,

जिल के खेरागढ़ बस स्टैंड के पास वैध गली में 42 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल पुत्र मथुरा प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते है. घर से चंद कदमों की दूरी पर ही उनकी कॉस्मेटिक्स की दुकान है. राजकुमार शनिवा सुबह घर से दुकान पर आ गए और बाहर से दुकान का ताला बंद करके दूसरे तरफ के दरवाजे को खोलकर अंदर गए और आत्महत्या कर ली.करीब साढ़े ग्यारह बजे पत्नी सपना दुकान पर आई, तो अंदर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पत्नी सपना की चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन आ गए. आनन-फानन में राजकुमार को नीचे उतार कर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने चिकत्सीय परीक्षण कर राजकुमार को मृत घोषित कर दिया.

व्यापारी की आत्महत्या करने के पीछे उसके मानसिक तनाव की बात बताई जा रही है. कस्बे में चर्चा है कि उसके ऊपर बहुत कर्ज हो गया था और वही उसकी उधारी का पैसा वापस नहीं मिल रहा था. जिससे व्यापारी मानसिक तनाव में था. इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटना के बाद से पत्नी सपना और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. व्यापारी के एक बेटा और तीन बेटियां है. चार भाई बहनों में सबसे बड़ा बेटा 15 वर्षीय जीतेश कक्षा दस का छात्र है. वहीं, 13 वर्षीय बेटी अर्पिता क्लास आठवीं में पढ़ती है. उससे दो छोटी बेटियां सात साल और पांच साल की है. थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार ने बताया है कि व्यापारी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, थाना कागारौल क्षेत्र के गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक बैग मिला. जिसमें मिले कागजातों से पुलिस ने उसकी शिनाख्त संदीप चौधरी निवासी चहतर, बिसावर, जिला हाथरस के रुप में हुई है. पुलिस परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे है. बताया जा रहा है कि पड़ोस के गांव में बास सुजान युवक की रिश्तेदारी भी है. पुलिस ने बताया है कि वहां युवक की बुआ रहती है, उनके यहां ही युवक आया था. थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि ग्राम प्रधान से एक अज्ञात युवक का शव लटका होने की जानकारी मिली. मौके पर जाकर मृतक के शव की शिनाख्त कराकर उसके बारे में परिजनों को जानकारी देकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. परिजनों की तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद: कर्ज में डूबे आलू व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या

आगरा: जिले के कस्बा खेरागढ़ में शनिवार को एक कॉस्मेटिक्स व्यापारी ने अपनी दुकान के अंदर आत्महत्या कर ली. जब पत्नी अचानक से दुकान पर गई तो व्यापारी का शव देखर कर चीख निकल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

कर्ज में डूबे व्यापारी ने की आत्महत्या,
कर्ज में डूबे व्यापारी ने की आत्महत्या,

जिल के खेरागढ़ बस स्टैंड के पास वैध गली में 42 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल पुत्र मथुरा प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते है. घर से चंद कदमों की दूरी पर ही उनकी कॉस्मेटिक्स की दुकान है. राजकुमार शनिवा सुबह घर से दुकान पर आ गए और बाहर से दुकान का ताला बंद करके दूसरे तरफ के दरवाजे को खोलकर अंदर गए और आत्महत्या कर ली.करीब साढ़े ग्यारह बजे पत्नी सपना दुकान पर आई, तो अंदर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पत्नी सपना की चीख पुकार सुनकर अन्य परिजन आ गए. आनन-फानन में राजकुमार को नीचे उतार कर अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने चिकत्सीय परीक्षण कर राजकुमार को मृत घोषित कर दिया.

व्यापारी की आत्महत्या करने के पीछे उसके मानसिक तनाव की बात बताई जा रही है. कस्बे में चर्चा है कि उसके ऊपर बहुत कर्ज हो गया था और वही उसकी उधारी का पैसा वापस नहीं मिल रहा था. जिससे व्यापारी मानसिक तनाव में था. इसी के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया. घटना के बाद से पत्नी सपना और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. व्यापारी के एक बेटा और तीन बेटियां है. चार भाई बहनों में सबसे बड़ा बेटा 15 वर्षीय जीतेश कक्षा दस का छात्र है. वहीं, 13 वर्षीय बेटी अर्पिता क्लास आठवीं में पढ़ती है. उससे दो छोटी बेटियां सात साल और पांच साल की है. थाना प्रभारी खेरागढ़ राजीव कुमार ने बताया है कि व्यापारी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, थाना कागारौल क्षेत्र के गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास एक बैग मिला. जिसमें मिले कागजातों से पुलिस ने उसकी शिनाख्त संदीप चौधरी निवासी चहतर, बिसावर, जिला हाथरस के रुप में हुई है. पुलिस परिजनों को सूचना देकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे है. बताया जा रहा है कि पड़ोस के गांव में बास सुजान युवक की रिश्तेदारी भी है. पुलिस ने बताया है कि वहां युवक की बुआ रहती है, उनके यहां ही युवक आया था. थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने बताया है कि ग्राम प्रधान से एक अज्ञात युवक का शव लटका होने की जानकारी मिली. मौके पर जाकर मृतक के शव की शिनाख्त कराकर उसके बारे में परिजनों को जानकारी देकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. परिजनों की तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.


यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद: कर्ज में डूबे आलू व्यापारी ने गोली मारकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.