ETV Bharat / state

आगरा: ट्रिपल तलाक पीड़िता की पीएम मोदी और योगी से हक दिलाने की गुहार - ट्रिपल तलाक पीड़िता

यूपी के आगरा में तीन साल पहले फायजा ने ट्रिपल तलाक को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन अभी तक उसे उसका हक नहीं मिला है. उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से हक की गुहार लगाकर अपनी और बच्चों की किडनी बेचने की इजाजत मांगी है.

ट्रिपल तलाक पीड़िता की पीएम मोदी और योगी से हक दिलाने की गुहार
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 8:50 PM IST

आगरा: देश में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया. ऐसे में ट्रिपल तलाक पीड़ितों को अपना हक मिलने और हालात सुधरने की उम्मीद जगी है. जनपद में तीन साल पहले फायजा ने ट्रिपल तलाक को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन अभी तक उसे न अपना हक मिला है और न ही हालात सुधरे हैं. फायजा मायके आकर किराए के मकान में रह रही है. उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से हक दिलाने की गुहार लगाकर अपनी और बच्चों की किडनी बेचने की इजाजत मांगी है. जिससे वो अपने परिवार का कर्ज चुका सके.

ट्रिपल तलाक पीड़िता की पीएम मोदी और सीएम योगी से हक दिलाने की गुहार

फायजा ने तीन साल पहले ट्रिपल तलाक को लेकर उठाई थी आवाज:

  • 16 मार्च 1997 में फायजा की शादी अलीगढ़ के गली धोरा निवासी मोहम्मद साजिद के साथ हुई थी.
  • बात सन् 2013 की है,फायजा की दो बेटी और एक बेटा है,बेटा हार्ट का पेशेंट है.
  • पति आए दिन बच्चों के साथ मारपीट करता था और सभी को भूखा रखता था.
  • जिसका विरोध करने पर उसके पति ने तलाक दे दिया और फायजा बच्चों को अपने साथ मायके लेकर आ गई.
  • कोर्ट ने पति को लाखों रूपये का भरण पोषण गुजारा भत्ता दिये जाने का आदेश दिया.
  • पति ने फायजा के भाई के साथ मिलकर राजी किया और वह परिवार और बच्चों की खातिर ससुराल चली गई.
  • 9 महीने बाद पति ने फिर से तलाक दे दिया और बच्चों को अपने साथ मायके लेकर आ गई.
  • बेटा और छोटी बेटी नौकरी कर रहे है,बड़ी बेटी की शादी हो गई है.
  • बड़ी बेटी की शादी करने की वजह से कर्जा हो गया है.
  • इस वजह से परिवार का खर्चा चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है.
  • कर्जदार आए दिन घर पर कर्ज मांगने आते हैं ऐसे में बहुत परेशानी हो रही है.
  • उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से हक दिलाने की गुहार लगाकर अपना और बच्चों की किडनी बेचने की इजाजत मांगी है.

तलाक कानून होने से हमें अपने न्याय की उम्मीद है, लेकिन अभी इतने सालों बाद भी मुझे गुजारा भत्ता नहीं मिल रहा है. इसलिए मेरी पीएम मोदी और सीएम योगी से बस एक ही गुहार है कि वह मुझे या तो मेरा हक का भरण पोषण दिलाएं और नहीं तो मुझे और मेरे बच्चों को किडनी बेचने की इजाजत दें. किडनी बेचने से जो पैसा आएगा उससे अपना कर्जा उतार सकती हूं.
-फायजा, ट्रिपल तलाक पीड़िता

आगरा: देश में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया. ऐसे में ट्रिपल तलाक पीड़ितों को अपना हक मिलने और हालात सुधरने की उम्मीद जगी है. जनपद में तीन साल पहले फायजा ने ट्रिपल तलाक को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन अभी तक उसे न अपना हक मिला है और न ही हालात सुधरे हैं. फायजा मायके आकर किराए के मकान में रह रही है. उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से हक दिलाने की गुहार लगाकर अपनी और बच्चों की किडनी बेचने की इजाजत मांगी है. जिससे वो अपने परिवार का कर्ज चुका सके.

ट्रिपल तलाक पीड़िता की पीएम मोदी और सीएम योगी से हक दिलाने की गुहार

फायजा ने तीन साल पहले ट्रिपल तलाक को लेकर उठाई थी आवाज:

  • 16 मार्च 1997 में फायजा की शादी अलीगढ़ के गली धोरा निवासी मोहम्मद साजिद के साथ हुई थी.
  • बात सन् 2013 की है,फायजा की दो बेटी और एक बेटा है,बेटा हार्ट का पेशेंट है.
  • पति आए दिन बच्चों के साथ मारपीट करता था और सभी को भूखा रखता था.
  • जिसका विरोध करने पर उसके पति ने तलाक दे दिया और फायजा बच्चों को अपने साथ मायके लेकर आ गई.
  • कोर्ट ने पति को लाखों रूपये का भरण पोषण गुजारा भत्ता दिये जाने का आदेश दिया.
  • पति ने फायजा के भाई के साथ मिलकर राजी किया और वह परिवार और बच्चों की खातिर ससुराल चली गई.
  • 9 महीने बाद पति ने फिर से तलाक दे दिया और बच्चों को अपने साथ मायके लेकर आ गई.
  • बेटा और छोटी बेटी नौकरी कर रहे है,बड़ी बेटी की शादी हो गई है.
  • बड़ी बेटी की शादी करने की वजह से कर्जा हो गया है.
  • इस वजह से परिवार का खर्चा चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है.
  • कर्जदार आए दिन घर पर कर्ज मांगने आते हैं ऐसे में बहुत परेशानी हो रही है.
  • उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से हक दिलाने की गुहार लगाकर अपना और बच्चों की किडनी बेचने की इजाजत मांगी है.

तलाक कानून होने से हमें अपने न्याय की उम्मीद है, लेकिन अभी इतने सालों बाद भी मुझे गुजारा भत्ता नहीं मिल रहा है. इसलिए मेरी पीएम मोदी और सीएम योगी से बस एक ही गुहार है कि वह मुझे या तो मेरा हक का भरण पोषण दिलाएं और नहीं तो मुझे और मेरे बच्चों को किडनी बेचने की इजाजत दें. किडनी बेचने से जो पैसा आएगा उससे अपना कर्जा उतार सकती हूं.
-फायजा, ट्रिपल तलाक पीड़िता

Intro:एक्सक्लुसिव ....लोगो भी लगा सकते हैं।
आगरा.
देश में ट्रिपल तलाक बिल पास हो गया. ऐसे में ट्रिपल तलाक पीड़ितों को अपने हक मिलने और हालात सुधरने की उम्मीद जगी है. 3 साल पहले अलीगढ़ में आगरा की फायजा ने ट्रिपल तलाक को लेकर के आवाज उठाई थी. लेकिन अभी तक उसे ना अपना हक मिला है और ना ही उसके हालात सुधरे हैं. फायजा आगरा मायके आ गई और तभी से किराए के मकान में रह रही है. बच्चे भी नौकरी कर रहे हैं. परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो रहा है. फायजा कर्ज में डूबी है. उसने पीएम मोदी और सीएम योगी से हक दिलाने की गुहार लगाई है. और यह भी मांग की है कि , यदि उसे हक नहीं मिलता है तो उसे और उसके दोनों बच्चों को किडनी बेचने की इजाजत दी जाए. जिससे वे परिवार के अपने कर्जे को चुका सके.



Body: फायजा ने ईटीवी भारत को बताया कि, 16 मार्च 1997 में मेरी शादी अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के चांद चक्की वाली गली धोरा निवासी मोहम्मद साजिद के साथ हुई थी. मेरी दो बेटी और एक बेटा है. बेटा हार्ट का पेशेंट है. बात सन 2013 की है. पति आए दिन बच्चों के साथ मारपीट करते थे. सभी को भूखा रखा जाता था. जिसका मैंने विरोध किया तो मुझे तलाक दिया गया. मैं बच्चों को लेकर के अपने मायके आगरा आ गई. इस पर जब मैं कोर्ट में गई तो लाखों रुपए का भरण-पोषण गुजारा भत्ता दिया जाने का पति को आदेश दिया गया. इस पर पति ने मेरे भाई के साथ मिलकर मुझे राजी किया और मैं फिर अपनी ससुराल पहुंच गई. परिवार और बच्चों की खातिर मैं ससुराल में गई थी, लेकिन 9 महीने ही हुए थे कि फिर पति ने तीन तलाक दे दिया. तभी से मेरी जिंदगी के बुरे दिन चल रहे हैं. मैं अपने दोनों बेटी और एक बेटे को लेकर के आगरा आ गई. हार्ट पेशेंट बेटा कंप्यूटर चलाना जानता है और नौकरी कर रहा है. छोटी बेटी भी नौकरी कर रही है. बड़ी बेटी की शादी की. इस वजह से कर्जा हो गया है. और लगातार कोर्ट के आदेश के बाद भी पति की ओर से गुजारा भत्ता नहीं मिल रहा है. इस वजह से अब परिवार का खर्चा चलाना बड़ा मुश्किल हो रहा है. कर्जदार आए दिन घर पर कर्जा मांगने आते हैं. ऐसे में बहुत परेशानी हो रही है. तलाक कानून होने से हमें अपने न्याय की उम्मीद है. लेकिन अभी इतने सालों बाद भी मुझे गुजारा भत्ता नहीं मिल रहा है. इसलिए मेरी पीएम मोदी और सीएम योगी से बस एक ही गुहार है कि वह मुझे या तो मेरा हक का भरण पोषण दिलाए . और नहीं तो मुझे और मेरे बच्चों को किडनी बेचने की इजाजत दें. इससे किडनी बेचने से पैसा आएगा उससे अपना कर्जा उतार सकती है.



Conclusion: पुलिस के आंकड़ों की माने तो ट्रिपल तलाक बिल पास होने के बाद से 21 अगस्त तक प्रदेश में 216 से ज्यादा ट्रिपल तलाक की एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. और कई आरोपी जेल भी जा चुके हैं. लेकिन अभी ऐसे में अब ट्रिपल तलाक पीड़िताओं को कब उनका हक मिलता है और उनके हालात कब सुधारते हैं. यह एक सवाल बना हुआ है.
........
बाइट फायजा, ट्रिपल तलाक पीड़िता।
......
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.