ETV Bharat / state

आगरा में बधाई मांगने के विवाद में किन्नरों पर लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला

आगरा में असली और नकली किन्नर (real and fake eunuch controversy) को लेकर कई दिनों से किन्नरों में विवाद (dispute between eunuchs) चल रहा है. इसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने किन्नरों पर चाकू-ब्लेड,लाठी-डंडे और हॉकी से हमला कर दिया.

Etv Bharat
किन्नरों पर लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 10:29 PM IST

घायल किन्नर चाहत ने दी जानकारी

आगरा: जिले में ठेले पर खाना खा रहे किन्नरों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. मामला एत्माद्दौला क्षेत्र का है. दो पक्षों में बीते काफी समय से असली और नकली किन्नर होने के आरोप को लेकर विवाद (real and fake eunuch controversy) चला आ रहा था. बीती रात किन्नरों ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर थाना एत्माद्दौला में खूब हंगामा किया था.

किन्नरों पर लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मच्छी पुलिया के पास किन्नरों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया. जिसमे किन्नर बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना में घायल किन्नर चाहत ने बताया कि शनिवार दोपहर 1:30 बजे करीब ट्रांसयमुना कॉलोनी से बधाई लेकर लौटे थे. मछली पुलिया के पास ठेले पर छोले-भटूरे खाने लगे. इतने में ईको गाड़ी से खंदौली क्षेत्र के किन्नर और कुछ आदमी उतरे और हमला बोला दिया. उनके पास चाकू-ब्लेड,लाठी-डंडे और हॉकी थीं. साथी किन्नर लक्की को अनगिनत ब्लेड मारकर घायल कर दिया गया. उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है. मेरे शरीर पर भी कई जगह कटने के निशान है.

इसे भी पढ़े-बागपत में किन्नरों पर धारदार हथियार से हमला, एक घायल

खंदौली की किन्नर मुन्नी, करीना,सत्तो सहित अन्य किन्नर और दबंग लोगों ने उन पर जानलेवा हमला (Deadly attack on eunuchs) किया. हमला करने वाले किन्नरों का कहना है कि यह उनका इलाका है. यहां हम बधाई मांगेंगे. इसी बात को लेकर बीते कई समय से किन्नरों में विवाद चला आ रहा है. थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि खंदौली के किन्नरों ने क्षेत्र के किन्नरों पर हमला बोला है. पुलिस ने सभी घायल किन्नरों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं. शुक्रवार रात को भी किन्नरों की शिकायत दर्ज की गई थीं. घायल पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर चाकू से काटा था गला, एक गलती से खुला राज

घायल किन्नर चाहत ने दी जानकारी

आगरा: जिले में ठेले पर खाना खा रहे किन्नरों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया. मामला एत्माद्दौला क्षेत्र का है. दो पक्षों में बीते काफी समय से असली और नकली किन्नर होने के आरोप को लेकर विवाद (real and fake eunuch controversy) चला आ रहा था. बीती रात किन्नरों ने आरोपी किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर थाना एत्माद्दौला में खूब हंगामा किया था.

किन्नरों पर लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के मच्छी पुलिया के पास किन्नरों पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और ब्लेड से हमला कर दिया. जिसमे किन्नर बुरी तरह से घायल हो गए. इस घटना में घायल किन्नर चाहत ने बताया कि शनिवार दोपहर 1:30 बजे करीब ट्रांसयमुना कॉलोनी से बधाई लेकर लौटे थे. मछली पुलिया के पास ठेले पर छोले-भटूरे खाने लगे. इतने में ईको गाड़ी से खंदौली क्षेत्र के किन्नर और कुछ आदमी उतरे और हमला बोला दिया. उनके पास चाकू-ब्लेड,लाठी-डंडे और हॉकी थीं. साथी किन्नर लक्की को अनगिनत ब्लेड मारकर घायल कर दिया गया. उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है. मेरे शरीर पर भी कई जगह कटने के निशान है.

इसे भी पढ़े-बागपत में किन्नरों पर धारदार हथियार से हमला, एक घायल

खंदौली की किन्नर मुन्नी, करीना,सत्तो सहित अन्य किन्नर और दबंग लोगों ने उन पर जानलेवा हमला (Deadly attack on eunuchs) किया. हमला करने वाले किन्नरों का कहना है कि यह उनका इलाका है. यहां हम बधाई मांगेंगे. इसी बात को लेकर बीते कई समय से किन्नरों में विवाद चला आ रहा है. थाना एत्माद्दौला प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह का कहना है कि खंदौली के किन्नरों ने क्षेत्र के किन्नरों पर हमला बोला है. पुलिस ने सभी घायल किन्नरों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया हैं. शुक्रवार रात को भी किन्नरों की शिकायत दर्ज की गई थीं. घायल पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर चाकू से काटा था गला, एक गलती से खुला राज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.