आगरा: कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुए जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग की मदद करने के लिए पशुपालन विभाग के अधिकारियों को कोरोना संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा की देखरेख में पशुचिकित्सालय फतेहाबाद पर कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया. इस प्रशिक्षण में पशु चिकित्सकों के साथ-साथ पशुधन प्रसार अधिकारियों ने भी भाग लिया.
प्रशिक्षण में उपस्थित मास्टर ट्रेनर डॉ. पंकज ने बताया कि कोरोना एक ऐसा दुश्मन हैं जो सामने दिखाई नहीं देता. ऐसे में एक दूसरे से दूरी बनानी होगी, मुंह पर मास्क पहनना होगा. इस ट्रेनिंग में पीपीई किट पहनना-उतारना तथा बचाव के उपायों की जानकारी दी गई.
इस अवसर पर पशु मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वासुदेव सिंह ने बताया कि अगर कोरोना का प्रकोप बढता है तो हमारा स्टाफ स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधा मिलाकर काम करने के लिए तैयार रहेगा. कर्मचारियों को तहसील स्तर पर ट्रेनिंग दी जा रही है.