ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस 'ऑपरेशन क्लीन' से सुधारेगी चौराहे-तिराहे की सूरत, अवैध पार्किंग भी हटाए जाएंगे - आगरा ट्रैफिक पुलिस

आगरा के कई प्रमुख चौराहे और तिराहे अतिक्रमण (Campaign against encroachment in Agra) की गिरफ्त में हैं. इससे लोगों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस जल्द ही इस समस्या के निजात के लिए कदम उठाएगी.

आगरा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान.
आगरा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान.
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 9:20 PM IST

आगरा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान.

आगरा : ताजनगरी के चौराहे और तिराहे अतिक्रमण से मुक्त होंगे. चौराहों और तिराहों पर जाम की स्थिति नहीं होगी. इसको लेकर पहले भी अभियान चल चुके हैं लेकिन हालात जस के तस हैं. अब ट्रैफिक पुलिस ने इस बार 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है. इससे शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के 14 चौराहे-तिराहे के साथ ही 10 अन्य प्रमुख चौराहों की सूरत बदल जाएगी. ट्रैफिक पुलिस स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर चौराहे-तिराहे और फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त करेगी. इसके अलावा अवैध पार्किंग भी हटाए जाएंगे.

एमजी रोड पर कई जगह अवैध कब्जे : अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, शहर के सभी चौराहों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सावन के बाद शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा. रामबाग चौराहा, वाटर वर्क्स, बिजलीघर चौराहा समेत शहर के अन्य चौराहे और तिराहे शामिल हैं. शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड भी शामिल है. जहां पर कई जगह फुटपाथ पर अवैध कब्जे हैं. फुटपाथ पर ठेले और ढकेल खड़ी हैं. जहां पर लोग रुकते हैं. रोड पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे जाम लगता है. जनता परेशान होती है. इतना ही नहीं, एमजी रोड के फुटपाथ पर कई शोरूमों और दुकानों के बाहर पार्किंग बन गई है. इससे पैदल चलने वाले परेशान होते हैं. वे फुटपाथ पर नहीं चल पाते हैं.

दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई : अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, एमजी रोड को अतिक्रमण और पार्किंग मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जाएगा. स्थानीय थाना पुलिस से समन्वय करके अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके बाद दोबारा टीम स्थिति का जायजा लेगी. दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर की जनता को भी यातायात के नियमों को समझना चाहिए. जनता जब खुद यातायात के नियमों का पालन करेगी तो ना कहीं पर जाम लगेगा. ना ही कहीं पर अतिक्रमण होगा.

आगरा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान.

ये चौराहे-तिराहे चिन्हित : शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर भगवान टाॅकीज चौराहा से लेकर दीवानी चौराहा, सूरसदन चौराहा, हरीपर्वत चौराहा, सेंट जोंस चौराहा, राजामंडी चौराहा, नालबंद चौराहा, सुभाष पार्क तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, स्टेट बैंक तिराहा, साईं का तकिया चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, अवंती बाई चौराहा है. राजामंडी पर एसएन मेडिकल काॅलेज इमरजेंसी और आगरा काॅलेज के पास फुटपाथ पर बड़ी संख्या में ठेले लगाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर 50 लाख का जुर्माना, गंदगी पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

पहले फेल हो चुके हैं अभियान : आगरा की बात करें तो चौराहा, तिराहों और व्यस्ततम बाजारों में पुलिस हर बार अभियान चलाती है. चौराहों से 100 से 50 मीटर की दूरी तक वाहनों की पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त करने का प्लान बनाया जाता है. मगर, हकीकत में प्लान कभी सफल नहीं हो सके हैं. अभियान के बाद दोबारा अतिक्रमण हो जाता है. ये बड़ी समस्या है.

पुराने शहर में चलेगा अभियान : अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, एमजी रोड के बाद ऑपरेशन क्लीन अभियान सफल होने पर पुराने शहर के चौराहों पर भी चलाया जाएगा. इसमें बोदला, जगदीशपुरा, लोहामंडी, शाहगंज, रूई की मंडी, सिंधी बाजार, फव्वारा में अभियान चलााकर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाई जाएंगी. यहां पर जाम की समस्या से जनता परेशान होती है. शोरूमों के बाहर वाहन खड़े होते हैं. कई जगह अतिक्रमण की समस्या है.

यह भी पढ़ें : आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा

आगरा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान.

आगरा : ताजनगरी के चौराहे और तिराहे अतिक्रमण से मुक्त होंगे. चौराहों और तिराहों पर जाम की स्थिति नहीं होगी. इसको लेकर पहले भी अभियान चल चुके हैं लेकिन हालात जस के तस हैं. अब ट्रैफिक पुलिस ने इस बार 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान चलाने की रणनीति तैयार की है. इससे शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के 14 चौराहे-तिराहे के साथ ही 10 अन्य प्रमुख चौराहों की सूरत बदल जाएगी. ट्रैफिक पुलिस स्थानीय थाना पुलिस के साथ मिलकर चौराहे-तिराहे और फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त करेगी. इसके अलावा अवैध पार्किंग भी हटाए जाएंगे.

एमजी रोड पर कई जगह अवैध कब्जे : अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, शहर के सभी चौराहों पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सावन के बाद शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा. रामबाग चौराहा, वाटर वर्क्स, बिजलीघर चौराहा समेत शहर के अन्य चौराहे और तिराहे शामिल हैं. शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड भी शामिल है. जहां पर कई जगह फुटपाथ पर अवैध कब्जे हैं. फुटपाथ पर ठेले और ढकेल खड़ी हैं. जहां पर लोग रुकते हैं. रोड पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं. इससे जाम लगता है. जनता परेशान होती है. इतना ही नहीं, एमजी रोड के फुटपाथ पर कई शोरूमों और दुकानों के बाहर पार्किंग बन गई है. इससे पैदल चलने वाले परेशान होते हैं. वे फुटपाथ पर नहीं चल पाते हैं.

दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई : अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, एमजी रोड को अतिक्रमण और पार्किंग मुक्त बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जाएगा. स्थानीय थाना पुलिस से समन्वय करके अतिक्रमण हटाया जाएगा. इसके बाद दोबारा टीम स्थिति का जायजा लेगी. दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. शहर की जनता को भी यातायात के नियमों को समझना चाहिए. जनता जब खुद यातायात के नियमों का पालन करेगी तो ना कहीं पर जाम लगेगा. ना ही कहीं पर अतिक्रमण होगा.

आगरा में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान.

ये चौराहे-तिराहे चिन्हित : शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड पर भगवान टाॅकीज चौराहा से लेकर दीवानी चौराहा, सूरसदन चौराहा, हरीपर्वत चौराहा, सेंट जोंस चौराहा, राजामंडी चौराहा, नालबंद चौराहा, सुभाष पार्क तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा, स्टेट बैंक तिराहा, साईं का तकिया चौराहा, प्रतापपुरा चौराहा, अवंती बाई चौराहा है. राजामंडी पर एसएन मेडिकल काॅलेज इमरजेंसी और आगरा काॅलेज के पास फुटपाथ पर बड़ी संख्या में ठेले लगाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें : इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर 50 लाख का जुर्माना, गंदगी पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी

पहले फेल हो चुके हैं अभियान : आगरा की बात करें तो चौराहा, तिराहों और व्यस्ततम बाजारों में पुलिस हर बार अभियान चलाती है. चौराहों से 100 से 50 मीटर की दूरी तक वाहनों की पार्किंग और अतिक्रमण मुक्त करने का प्लान बनाया जाता है. मगर, हकीकत में प्लान कभी सफल नहीं हो सके हैं. अभियान के बाद दोबारा अतिक्रमण हो जाता है. ये बड़ी समस्या है.

पुराने शहर में चलेगा अभियान : अपर पुलिस उपायुक्त अरुण चंद ने बताया कि, एमजी रोड के बाद ऑपरेशन क्लीन अभियान सफल होने पर पुराने शहर के चौराहों पर भी चलाया जाएगा. इसमें बोदला, जगदीशपुरा, लोहामंडी, शाहगंज, रूई की मंडी, सिंधी बाजार, फव्वारा में अभियान चलााकर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटाई जाएंगी. यहां पर जाम की समस्या से जनता परेशान होती है. शोरूमों के बाहर वाहन खड़े होते हैं. कई जगह अतिक्रमण की समस्या है.

यह भी पढ़ें : आगरा में घूस लेते ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल, सिपाही निलंबित और होमगार्ड भी नपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.