आगरा: देश में ट्रैफिक नियम में बदलाव और नई जुर्माना राशि का हल्ला मचा हुआ है. आगरा ट्रैफिक पुलिस भी एक्शन में है. ताजनगरी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों के धड़ाधड़ ई-चालान और फोटो चालान हो रहे हैं. शहर में 20 ऐसे लोग चिह्नित हैं, जो 'बेफिक्रे' हैं. इनके 40 से ज्यादा चालान हो चुके हैं. इनमें एक ऐसे भी बेफिक्रे हैं जो ट्रैफिक चालान का 50 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. यह अब ट्रैफिक पुलिस की हिट लिस्ट में टॉप पर हैं. इनके सवा साल में 71 चालान हुए हैं.
आगरा ट्रैफिक पुलिस के चलते चाबुक से चालान की वसूली की रकम बढ़ती जा रही है. पुलिस अब तीन से ज्यादा चालान होने वाले चालकों की सूची बनाकर आरटीओ कार्यालय भेज रही है. जिससे उनके लाइसेंस को निरस्त कराया जा सके.
1 जुलाई 2018 से शुरू हुई थी फोटो चालान व्यवस्था
आगरा में एक जुलाई 2018 से फोटो चालान की व्यवस्था शुरू हुई. ट्रैफिक पुलिस के सख्त रवैया का असर अब सड़कों पर दिखने लगा है. दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाने लगे हैं. मगर शहर में अब भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन पर ट्रैफिक पुलिस की सख्ती का असर नहीं पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:- बस्ती: ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, DSP समेत 10 पुलिसकर्मियों का कटा चालान
घर दस्तक देगी ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों की सूची तैयार की है, जो लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही चालान होने के बाद जुर्माना राशि भी नहीं अदा कर रहे हैं. ऐसे 'बेफिक्रे' वाहन चालकों के घर पुलिस अब दस्तक देगी. उनसे मोबाइल पर भी संपर्क करेगी, जिससे जुर्माना राशि वसूली जा सके.
ट्रैफिक पुलिस की चालान लिस्ट में शामिल टॉप चालानधारी
वाहन मालिक | चालान |
नितेश रावत | 71 |
भारत गोला | 63 |
अमित | 56 |
मोहम्मद आसिफ | 56 |
जमील मोहम्मद | 55 |
भानु मौर्य | 50 |
अर्चना वर्मा | 50 |
50 से कम कटे चालानधारियों की लिस्ट
आठ चालान के जमा कराए 7 हजार रुपये
वाहन मालिक | चालान |
वसीम अहमद | 48 |
अमित परमार | 48 |
कन्हैया लाल | 47 |
संचित खुराना | 46 |
आभा बंसल | 45 |
पवन कुशवाहा | 45 |
सपना चौधरी | 44 |
गीता शर्मा | 44 |
राजकुमार | 44 |
टिंकू | 44 |
विकास जैन | 43 |
अमन | 43 |
दीपक मौर्य | 43 |
संजीव कुमार मित्तल | 43 |
अमित रजवानी | 43 |
सर्राफा कारोबारी नेमीचंद ने बताया कि अब तक उनकी अलग-अलग गाड़ियों के कई चालान हो चुके हैं. इनमें एक गाड़ी के 8 चालान हुए हैं. इसका उन्होंने करीब सात हजार रुपये जुर्माना भी भरा है. कई चलाना ऐसे हैं, जो नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर किए गए हैं. फोटो चालान जब घर पहुंचा तब चालान की जानकारी हुई.
71 चालान का जुर्माना 31500 रुपये किए जमा
रूई की मंड़ी के नितेश रावत ने बताया कि अब तक उनके 71 चालान हो चुके हैं. यह चालान पिछले साल और इस साल के हैं. इनमें फोटो चालान और ई-चालान हैं. उनके 71 चालान की कुल जुर्माना राशि 31,600 रुपये है. उनका कहना है कि पुलिसकर्मी एक भी रुपये का कंसेशन नहीं दे रहे. उन्होंने बताया कि वह किराए के मकान में रहते हैं. किराए का मकान बदल दिया. इसलिए उन्हें आज तक एक भी चालान नहीं पहुंचा. इस वजह से समय से चालान की राशि नहीं जमा कर पाया.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: ट्रैफिक चालान की दरें हो सकती है कम
लापरवाह चालकों के लाइसेंस होंगे निरस्त
एसपी ट्रैफिक प्रशांत प्रसाद ने बताया कि शहर में ई-चालान की व्यवस्था लागू है. फोटो चालान लोगों के घर भेजे जा रहे हैं. शहर में ऐसे कई लोग हैं, जो लगातार यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं. उनके चालान किए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा नितेश रावत नाम के व्यक्ति के अब तक 71 चालान हुए हैं. ऐसे लोगों की सूची तैयार की गई है, जिनके चालान की संख्या 43 से भी ज्यादा हैं. हजारों रुपये की जुर्माना राशि हो चुकी है. इसके साथ ही ऐसे वाहन चालकों की भी सूची तैयार की जा रही है, जिनके तीन और उससे ज्यादा चालान हो चुके हैं. इन चालकों की सूची आरटीओ कार्यालय भेजी जा रही है. इससे लापरवाह चालकों के लाइसेंस को निरस्त कराया जा सके.