ETV Bharat / state

पुलिस लगाएगी चौराहों पर चौपाल, पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ - यूपी में यातायात के नियम

प्रदेशभर में मंगलवार से यातायात माह (traffic month uttar pradesh) की शुरुआत हो गई है. पूरे नवंबर माह में पुलिस लोगों से सीधा संवाद कर यातायात नियमों के प्रति जागरुक करेगी.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश में यातायात माह शुरू
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 7:21 PM IST

आगरा/संभल/बुलंदशहर(ईटीवी भारत डेस्क): एक नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो गई है. इस पूरे माह में प्रदेश भर (traffic month uttar pradesh) की पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाएगी. इसके लिए यातायात पुलिस अगल-अलग शहरों के प्रमुख चौराहों पर लोगों से सीधा संवाद करेंगी. इस अभियान में पुलिस के साथ सामाजिक संगठन, एनजीओ, एनसीसी कैडेट्स और छात्र छात्राएं कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.

आगरा में शुरू हुआ यातायात माह
यातायात माह की शुरूआत आगरा पुलिस लाइन में एडीजी राजीव कृष्ण ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर की. इस अवसर पर पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में सबसे पहले एडीजी और आईजी नचकेता झा ने पुलिसकर्मी, सामाजिक संगठन, एनसीसी कैडेट्स और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई.

यातायत नियमों की जागरूकता और हादसे रोकने के लिए यातायात माह हर साल मनाया जाता है. पुलिस इस बार जनता, एनसीसी कैडेट्स, छात्रों के सहयोग से इस अभियान को गति दी जाएगी. प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों के बारीकी से बताया जाएगा. यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक बदस्तूर जारी रहेगा.

यातायात माह के बारे में जानकारी देते एडीजी जोन राजीव कृष्ण

आगरा की बात करें तो पुलिस लाइन में यातायात पुलिस के उपकरण की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी. इसके साथ ही अब पुलिस और यातायात पुलिस जिले में चौराहों पर चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे. स्कूल और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी, जिससे हादसे रोके जा सकेंगे. क्योंकि मौजूदा दौर में हादसों में मरने वालों के आंकड़े डरावने हैं.

यातायात माह में "ब्रांड एंबेसडर" की भूमिका निभाएंगे स्कूली बच्चे
संभल में यातायात माह के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. इसके तहत स्कूली बच्चों को जागरूकता माह का एंबेसडर बनाया है, जो पूरे माह लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे.

बुलंदशहर में एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारंभ
बुलंदशहर में एसएसपी श्लोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. चालकों को संकेतों और सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है.

उन्नाव में पूजन व फीता काटकर यातायात माह का शुभांरभ हुआ
उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौकी स्थित यातायात कार्यालय पर मंगलवार को एसपी दिनेश त्रिपाठी ने अधिकारियों संग सरस्वती पूजन किया और फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया. इस दौरान सड़क हादसा रोकने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग कर मार्ग दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है.

मुजफ्फरनगर में यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर में एसएसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार को यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. इस दौरान कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही अपने आपको सुरक्षित रखा जा सकता है. सड़क पर चलते समय यदि नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, तो दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहेगी. इसलिए दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाएं. सीट बेल्ट लगाए बिना चौपहिया वाहन न चलाएं.

यह भी पढ़ें: यमुना नदी में बाढ़ से रेलवे ट्रैक जमीन में धंसा, रेल यातायात बंद

आगरा/संभल/बुलंदशहर(ईटीवी भारत डेस्क): एक नवंबर से यातायात माह की शुरुआत हो गई है. इस पूरे माह में प्रदेश भर (traffic month uttar pradesh) की पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाएगी. इसके लिए यातायात पुलिस अगल-अलग शहरों के प्रमुख चौराहों पर लोगों से सीधा संवाद करेंगी. इस अभियान में पुलिस के साथ सामाजिक संगठन, एनजीओ, एनसीसी कैडेट्स और छात्र छात्राएं कदम से कदम मिलाकर चलेंगे.

आगरा में शुरू हुआ यातायात माह
यातायात माह की शुरूआत आगरा पुलिस लाइन में एडीजी राजीव कृष्ण ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर की. इस अवसर पर पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय हॉल में सबसे पहले एडीजी और आईजी नचकेता झा ने पुलिसकर्मी, सामाजिक संगठन, एनसीसी कैडेट्स और छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई.

यातायत नियमों की जागरूकता और हादसे रोकने के लिए यातायात माह हर साल मनाया जाता है. पुलिस इस बार जनता, एनसीसी कैडेट्स, छात्रों के सहयोग से इस अभियान को गति दी जाएगी. प्रत्येक व्यक्ति को यातायात नियमों के बारीकी से बताया जाएगा. यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक बदस्तूर जारी रहेगा.

यातायात माह के बारे में जानकारी देते एडीजी जोन राजीव कृष्ण

आगरा की बात करें तो पुलिस लाइन में यातायात पुलिस के उपकरण की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी. इसके साथ ही अब पुलिस और यातायात पुलिस जिले में चौराहों पर चौपाल लगाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देंगे. स्कूल और कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी, जिससे हादसे रोके जा सकेंगे. क्योंकि मौजूदा दौर में हादसों में मरने वालों के आंकड़े डरावने हैं.

यातायात माह में "ब्रांड एंबेसडर" की भूमिका निभाएंगे स्कूली बच्चे
संभल में यातायात माह के शुभारंभ अवसर पर जिला प्रशासन ने नई पहल शुरू की है. इसके तहत स्कूली बच्चों को जागरूकता माह का एंबेसडर बनाया है, जो पूरे माह लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करेंगे.

बुलंदशहर में एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का किया शुभारंभ
बुलंदशहर में एसएसपी श्लोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यातायात माह का शुभारंभ किया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर खड़े होकर लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं. चालकों को संकेतों और सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है.

उन्नाव में पूजन व फीता काटकर यातायात माह का शुभांरभ हुआ
उन्नाव शहर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौकी स्थित यातायात कार्यालय पर मंगलवार को एसपी दिनेश त्रिपाठी ने अधिकारियों संग सरस्वती पूजन किया और फीता काटकर यातायात माह का शुभारंभ किया. इस दौरान सड़क हादसा रोकने के लिए वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. अपर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है, जिससे सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग कर मार्ग दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है.

मुजफ्फरनगर में यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर में एसएसपी विनीत जायसवाल ने मंगलवार को यातायात सुरक्षा माह का शुभारंभ किया. इस दौरान कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही अपने आपको सुरक्षित रखा जा सकता है. सड़क पर चलते समय यदि नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, तो दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहेगी. इसलिए दुपहिया वाहन पर हेलमेट लगाएं. सीट बेल्ट लगाए बिना चौपहिया वाहन न चलाएं.

यह भी पढ़ें: यमुना नदी में बाढ़ से रेलवे ट्रैक जमीन में धंसा, रेल यातायात बंद

Last Updated : Nov 1, 2022, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.