आगरा: नए साल पर शुक्रवार की वजह से लोग ताजमहल का दीदार नहीं कर सके, इसलिए मोहब्बत की निशानी को निहारने के लिए अलग-अलग जगहों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबसे ज्यादा भीड़ मेहताब बाग पहुंची. मेहताब बाग और एडीए के ताज व्यू पॉइंट से लोगों ने ताज का दीदार करके नए साल का जश्न मनाया. सुबह से शाम तक आगरा के सभी पर्यटन स्थलों पर भीड़ लगी रही, जिसमें चाहे आगरा किला हो, मेहताब बाग हो या ताज व्यू प्वाइंट.
देश-विदेश से आते हैं पर्यटक
मोहब्बत की नगरी ताजमहल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में पर्यटक आगरा आते हैं और ताजमहल का दीदार करते हैं. कोरोना वायरस के चलते ताजमहल को कई दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसके बाद जब ताजमहल को खोला गया तो सीमित संख्या के साथ पर्यटकों को प्रवेश दिया जाने लगा.
भारतीय पुरातत्व विभाग की तरफ से ताजमहल के दीदार के लिए अब रोजाना 15,000 पर्यटकों की इजाजत दे दी गई है. अगर कुछ समय पहले की बात की जाए तो ताजमहल में सुबह और शाम की शिफ्ट में पांच-पांच हजार लोगों के जाने की इजाजत थी.
शुक्रवार की वजह से बंद था ताजमहल
नए साल 2021 का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए, लेकिन पर्यटकों की खुशी तब मायूसी में बदल गई. जब उन्हें पता चला कि आज शुक्रवार का दिन होने की वजह से ताजमहल का दीदार नहीं हो सकता और उन्हें बिना ताजमहल के दीदार के वापस जाना पड़ेगा.
व्यू प्वाइंट से किया ताज का दीदार
गुड़गांव से आए पर्यटक अनिल कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाने आगरा आए हैं. और ताजमहल का दीदार करने की उनकी दिली इच्छा थी. लेकिन जैसे ही उन्हें जानकारी हुई कि आज ताजमहल बंद है वह मायूस हो गए. लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें पता चला कि वह ताजमहल के पार्श्व में स्थित व्यूप्वाइंट से ताज का दीदार कर सकते हैं. जिस पर वे व्यूप्वाइंट पहुंचे हैं और यहाँ से ताजमहल का दीदार कर रहे हैं.
अंदर से नहीं कर पाए दीदार
दिल्ली से आए आशीष जैन ने बताया कि वह अपने दोस्तों के ग्रुप में ताजमहल का दीदार करने और आगरा में नए वर्ष का सेलिब्रेशन करने आए हैं. लेकिन अंदर से ताज का दीदार न कर पाने पर वे मायूस हैं, वहीं अब व्यूप्वाइंट से उन्होंने ताज का दीदार किया है.
कोविड-19 के नियमों की उड़ी धज्जियां
ताजमहल बंद होने की वजह से सैकड़ों पर्यटकों का हुजूम मेहताब बाग और व्यूप्वाइंट की तरफ दौड़ पड़ा. उसकी वजह से मेहताब बाग के प्रवेश द्वार पर सैकड़ों पर्यटकों की भीड़ लग गई. भीड़ के दौरान न तो किसी पर्यटक के चेहरे पर मास्क दिखाई दिया और न ही सामाजिक दूरी का पालन होता हुआ दिखाई दिया. कोविड-19 के नियमों का पालन कराने में एएसआई कर्मचारी भी असफल दिखे.