आगरा: आगरा किला और फतेहपुर सीकरी खुद अपना इतिहास बयां करेंगे. आगरा किले में 15 सितंबर 2023 से लाइट एंड साउंड शो शुरू होगा तो फतेहपुर सीकरी में अभी और इंतजार करना पड़ेगा. इसके साथ ही बटेश्वर धाम में शिव मंदिर की श्रृंखला, अटल जी की यादें और शौरी पुर में जैन समाज के मंदिर और वहां पर अन्य विकास कार्य किए जाएंगे. योगी सरकार ने कैलाश मंदिर और आंवलखेड़ा में भी करोड़ों रुपये से विकास कराने की तैयारी की है. जो बीहड डकैत और डाकुओं की शरणस्थली रहा है, वो भी पर्यटक घूम सकेंगे. यह जानकारी योगी सरकार में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को आगरा में दी. उन्होंने कहा कि आगरा मंडल के चारों जिले आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में करोड़ों रुपये से पर्यटन योजनाएं काम कर रही हैं.
बता दें कि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से रविवार शाम आगरा के एक होटल में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. आगरा के साथ ही अलीगढ़, मथुरा, फिरोजाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद समेत अन्य जिलों से होटल कारोबारी यहां पर जुटे. जहां पर सभी ने प्रदेश में पर्यटन नीति लागू होने पर खुशी जताई. कहा कि पर्यटन मंत्री और योगी सरकार ने नई पर्यटन नीति लागू करके अच्छा काम किया है, जिससे यूपी में पर्यटन अब उद्योग बन गया है.
गिनाईं पर्यटन कारोबारियों की समस्याएं
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि भूगर्भ जल विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस एक समस्या हैं. इस दंड और परेशानी से मुक्त किया जाए. रेन वाटर हार्वेस्टिंग की नई तकनीक से काम कराएं. यूपी के नौ जिलों में होटल संचालकों को नोटिस दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बटेश्वर और अन्य धार्मिक स्थल का प्रचार-प्रसार कराएं. शहर में एंट्री के भव्य गेट बनाए जाएं. आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में लाइट एंड साउंड शो कराए जाएं. पार्क चिह्नित करके वहां पर रंगीन फाउंटेन की व्यवस्था करें.
उद्योग बन गया पर्यटन कारोबार
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है. नई पर्यटन नीति लागू कर दी है. इस नीति को लेकर पर्यटन कारोबारियों से सुझाव मांगे हैं. जिन्हें दूर किया जाएगा. इसके बाद पर्यटन नीति लागू की जाएगी. पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा में पर्यटन कारोबार तेजी से बढ़ेगा. इसको लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय का अधूरा काम इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा. यह सरकार की प्राथमिकता में शामिल है.
बटेश्वर धाम में विकास तेजी से चल रहा है. इसमें पहले यमुना के घाट का विकास कार्य चल रहा है. इसके साथ ही शिव मंदिर की श्रृंखला का भी विकास किया जाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी की यादें संजोने का काम भी किया जा रहा है. उनकी जन्मस्थली पर करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इसके साथ बटेश्वर के पास में जैन धर्म का बड़ा स्थल है, वहां पर भी करोड़ों रुपये की योजनाओं से विकास कार्य कराए जा रहे हैं.
यमुना में नौकायन की शुरुआत होगी
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सरकार की मंशा आगरा जिला के साथ ही मंडल के अन्य जिलों में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसको लेकर आगरा से बटेश्वर, बटेश्वर से नसीरपुर तक नौकायन शुरू किया जाएगा. यमुना का रिवर फ्रंट विकसित होगा. ईको टूरिज्म और विलेज टूरिज्म पर सरकार का पूरा जोर है, जिससे आगरा से सटे फिरोजाबाद जिले में नसीरपुर जो डकैतों के लिए जाना जाता है, उसे भी पर्यटकों को दिखाया जाएगा. इसके साथ ही मैनुपरी के लिए भी करोड़ों रुपये की विकास योजना बनी है. मथुरा का विकास तो काशी विश्वनाथ की तरह किया जा रहा है.
जल्द ही सीएम योगी करेंगे हेलीपोर्ट योजना का शुभारंभ
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा और वृंदावन में हवाई दर्शन कराने की योजना पूरी हो चुकी है. हेलीपोर्ट के साथ ही कंपनी को भी नियुक्त कर दिया है. पीपीपी माॅडल पर पर्यटकों को हवाई यात्रा कराई जाएगी. इसके साथ ही पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से भी वार्ता की है. जिससे जो श्रद्धालु चार धाम की यात्रा हेलीकाॅप्टर से करते हैं. इन श्रद्धालुओं को मथुरा, वृंदावन और आगरा की यात्रा भी कराई जाएगी. इस दिशा में काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले पर सांसद मनोज तिवारी का बड़ा बयान, बोले- खत्म होगा 1991 एक्ट