ETV Bharat / state

आगरा में अराजक तत्वों ने तोड़ दी मजार, लोगों के हंगामे पर पूरा इलाका छावनी में तब्दील - अपार्टमेंट में मजार

आगरा के पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में मजार तोड़े जाने को लेकर हंगामा मच गया है. अराजक तत्वों की इस हरकत से नाराज सैकड़ों लोगों ने मौके पर एकजुट होकर हंगामा किया है. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से कई थानों की पुलिस फोर्स अपार्टमेंट परिसर में तैनात कर दी गई है.

Etv Bharat
पारस पर्ल्स अपार्टमेंट
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 2:06 PM IST

आगरा: बीते शनिवार को लोहामंडी क्षेत्र स्थित पारस पर्ल्स अपार्टमेंट छावनी में तब्दील हो गया. सूत्रों के मुताबिक सोसायटी में स्थित मजार को देर-रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था. इस पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा काटा. यह जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची. इसके बाद लोगों को शांत कराया गया. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन की तरफ से अपार्टमेंट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बता दें कि शनिवार देर रात शहर के लोहामंडी स्थित पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में अराजक तत्वों ने मजार तोड़ दी. खबर फैलते ही सैकड़ों लोग अपार्टमेंट के बाहर जुट गए. इसके बाद वहां जमकर हंगामा करने लगे. मामले की सूचना पर लोहामंडी पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन माहौल बिगड़ता देख मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. विरोध की आड़ में उपद्रव करने वाले तत्वों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इसके बाद घटना से नाराज लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेज दिया. वहीं पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है.

Etv Bharat
पारस पर्ल्स अपार्टमेंट

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में अराजकतत्वों ने डॉक्टर आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया हंगामा

आस-पास के लोगों के मुताबिक मजार काफी पुरानी थी. इस मजार की बहुत मान्यताएं हैं और यह पारस पर्ल अपार्टमेंट परिसर के भीतर स्थित है. लोग इस पर चिरागी और इबारत करने आते हैं. इसे लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग आपत्ति जताते थे. मजार को हटाने के लिए अपार्टमेंट के बिल्डर ने पहले भी कोशिशें की थीं. लेकिन लोगों का विरोध देखकर अपने कदम पीछे हटा लिए थे. इधर शनिवार की देर रात अपार्टमेंट में लाइट चली गई. इसके चलते घनघोर अंधेरा था. लाइट आने पर छतों से लोगों ने मजार को देखा तो वह क्षतिग्रस्त मिली. मजार टूटने के बाद से कुछ लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. इस मामले के बाद से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: बीते शनिवार को लोहामंडी क्षेत्र स्थित पारस पर्ल्स अपार्टमेंट छावनी में तब्दील हो गया. सूत्रों के मुताबिक सोसायटी में स्थित मजार को देर-रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया था. इस पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा काटा. यह जानकारी होते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची. इसके बाद लोगों को शांत कराया गया. फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन की तरफ से अपार्टमेंट में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

बता दें कि शनिवार देर रात शहर के लोहामंडी स्थित पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में अराजक तत्वों ने मजार तोड़ दी. खबर फैलते ही सैकड़ों लोग अपार्टमेंट के बाहर जुट गए. इसके बाद वहां जमकर हंगामा करने लगे. मामले की सूचना पर लोहामंडी पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन माहौल बिगड़ता देख मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. विरोध की आड़ में उपद्रव करने वाले तत्वों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इसके बाद घटना से नाराज लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर घर भेज दिया. वहीं पारस पर्ल्स अपार्टमेंट में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है.

Etv Bharat
पारस पर्ल्स अपार्टमेंट

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में अराजकतत्वों ने डॉक्टर आम्बेडकर की मूर्ति तोड़ी, लोगों ने किया हंगामा

आस-पास के लोगों के मुताबिक मजार काफी पुरानी थी. इस मजार की बहुत मान्यताएं हैं और यह पारस पर्ल अपार्टमेंट परिसर के भीतर स्थित है. लोग इस पर चिरागी और इबारत करने आते हैं. इसे लेकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग आपत्ति जताते थे. मजार को हटाने के लिए अपार्टमेंट के बिल्डर ने पहले भी कोशिशें की थीं. लेकिन लोगों का विरोध देखकर अपने कदम पीछे हटा लिए थे. इधर शनिवार की देर रात अपार्टमेंट में लाइट चली गई. इसके चलते घनघोर अंधेरा था. लाइट आने पर छतों से लोगों ने मजार को देखा तो वह क्षतिग्रस्त मिली. मजार टूटने के बाद से कुछ लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है. इस मामले के बाद से पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.