आगरा: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को आगरा आ रहे हैं. डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में आगरा और मथुरा जिले की जनता को 483 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 216 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और 267 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसको लेकर आगरा और मथुरा जिले के अधिकारी सर्किट हाउस में डेरा डाले हुए हैं.
बता दें कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य लखनऊ से सुबह करीब 11:20 बजे आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे सर्किट हाउस जाएंगे. सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहले आगरा और मथुरा के विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. सर्किट हाउस में 267 करोड़ रुपये की 208 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, जो आगरा और मथुरा जिले में सड़क, सेतु व अन्य निर्माण कार्य के लिए है.
इसे भी पढ़ें:- Taj Mahal Unlock: ताज का दीदार कर बोलीं ब्राजील की मेलिसा, 'थैंक्यू इंडिया'
भाजपा पदाधिकारी और अधिकारियों संग बैठक
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सर्किट हाउस में एक बजे भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. फिर दोपहर दो बजे डिप्टी सीएम विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगरा में चल रही विभाग की परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने भी जाएंगे.