आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. 36 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से जनता में कोरोना का खौफ बढ़ रहा है. पहले रविवार सुबह 12 कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं रविवार देर रात लखनऊ से मिली जांच रिपोर्ट में 36 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. इसके बाद आगरा में अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 140 तक पहुंच गया. सोमवार देर शाम तक इसमें और भी इजाफा हो सकता है.
आगरा में गुरुवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें पांच जमाती थे. शुक्रवार की जांच रिपोर्ट में पांच जमाती कोरोना संक्रमित आए. शनिवार को तीन कोरोना पॉजिटिव आए. वहीं रविवार सुबह जो जांच रिपोर्ट आई, उसमें 12 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई. जिनमें एक भी जमाती नहीं था, लेकिन रविवार देर रात की रिपोर्ट में 36 नए कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई, जिनमें आठ जमाती भी बताए जा रहे हैं.
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने सोमवार सुबह जो सूचना उपलब्ध कराई है, उसमें 36 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है, जिससे जिले में आंकड़ा 140 पहुंच गया है. अब जिले में कोरोना संक्रमित जमाती की संख्या 60 है. जिले में अब तक 10 संक्रमित ठीक हो गए हैं और एक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी है.
एक नजर में आंकड़ें-
- 140 कोरोना संक्रमित की संख्या हुई.
- 60 जमाती कोरोना संक्रमित मिले.
- 10 कोरोना संक्रमित ठीक हुए .
- 01 वृद्ध महिला की मौत हुई है.