आगरा: ताजनगरी में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर नगर निगम ने वर्टिकल गार्डन विकसित करने का कदम उठाया है. ताजनगरी में पहला वर्टिकल गार्डन स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवार पर बनाया जा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि, इससे स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवार आकर्षक बनेगी. बढ़ते एयर और नॉइज पॉल्यूशन को कम करने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही भविष्य में यह तकनीक बायोडायवर्सिटी और ग्रीनरी बढ़ाने में वरदान साबित होगी.
आगरा नगर निगम की ओर से सबसे पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर पर हैंगिंग गार्डन बनाया गया था. जहां पर पौधों की सिंचाई ड्रिप इरिगेशन के द्वारा की जाती है और इसके बाद अब आगरा नगर निगम की ओर से पहली बार वर्टिकल गार्डन बनाया जा रहा है. वर्टिकल गार्डन में रंग-बिरंगे और इंवायरमेंटल फ्रेंडली पौधे छोटे-छोटे गमलों में लगाए जाते हैं. जो देखने में आकर्षक लगते हैं. इन पौधों में ड्रिप इरिगेशन से पानी लगाया जाता है. जिससे पानी की भी बचत होती है.
![जानें वर्टिकल गार्डन की खासियत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-04-first-vertical-garden-in-agra-smart-city-pkg-7203925_20112021134447_2011f_1637396087_689.jpg)
![जानें वर्टिकल गार्डन की खासियत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-04-first-vertical-garden-in-agra-smart-city-pkg-7203925_20112021134447_2011f_1637396087_515.jpg)
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का जो हश्र 2017 और 2019 में हुआ वही 2022 के चुनाव में होगा- बीएल वर्मा
आगरा के लोगों का कहना है कि, नगर निगम के इस पहल से जहां स्मार्ट सिटी कार्यालय की दीवार बहुत ही सुंदर हो रही है. वहीं, वर्टिकल गार्डन में लगाए गए रंग बिरंगे पौधे प्रदूषण भी कम करेंगे. इधर, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे का कहना है कि, वर्टिकल गार्डन भविष्य की मांग है. पर्यावरण में लगातार कार्बन की मात्रा बढ़ रही है. जमीन की कमी हो रही है. जिससे नए पौधे लगाने के लिए भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में इसी तरह से वर्टिकल गार्डन विकसित किए जाएं. जिससे संस्थाओं की दीवार आकर्षक होने के साथ ही सूरज की गर्मी भी काम होगी. जिससे भवन का तापमान भी कम रहेगा.
![जानें वर्टिकल गार्डन की खासियत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-04-first-vertical-garden-in-agra-smart-city-pkg-7203925_20112021134447_2011f_1637396087_24.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप