आगरा: ताजनगरी आगरा में रोमियो की धमकी से तंग आकर एक छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया. उसने घर में रखा तेजाब पी लिया. हालत बिगड़ने पर पीड़िता को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में रोमियो समेत 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, मामला आगरा जगनेर रोड स्थित शहरी सीमा से सटे हुए मलपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवती अपने परिजनों संग करीब 6 महीने पहले लोहामंडी से आकर रहने लगी थी. वह कक्षा 12वीं में पढ़ती है. कुछ महीनों से पास में ही रहने वाला हम उम्र का युवक उसे परेशान करने लगा था. वह छात्रा पर गंदी नीयत रखता था और उसे भगा ले जाने की धमकी देता था.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में गंदगी फैलाने वालों पर योगी सरकार सख्त, लगेगा भारी जुर्माना
करीब 2 महीने पहले युवक की इस हरकत का छात्रा द्वारा विरोध भी किया गया था, जिसका युवक पर कोई असर नहीं पड़ा. युवक के परिजनों ने भी अनसुनी कर दी. इससे युवक के गंदे अरमान और बढ़ने लगे. युवक ने छात्रा को ताना मारना बंद नहीं किया. आए दिन युवक की इन हरकतों से छात्रा तंग आ गई. गुरुवार की रात छात्रा ने घर में रखा तेजाब पी लिया. तेजाब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई.
परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए. छात्रा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया. मामले में पीड़िता के पिता ने पड़ोसी टीटू, उसके पिता चंद्रभान और विजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना की सूचना मिलने पर महिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अस्पताल पहुंच गई. मजिस्ट्रेट ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं. हालांकि इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे पढ़ें- हमें कश्मीर समेत हर जगह मुस्लिमों के लिए आवाज उठाने का अधिकार है : तालिबान