ETV Bharat / state

आगरा में तमंचे की नोक पर बाइक सवारों ने बैंक फाइनेंस कर्मचारी से लूटे डेढ़ लाख - मलपुरा के गांव कबूलपुर

आगरा में नगला दौलतिया के बीच बैंक फाइनेंस कर्मचारी के साथ बाइक सवार युवकों ने लूट कर ली. युवक ने बताया कि उसके पास लगभग डेढ़ लाख रुपए थे. लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी गई. सूचना मिलते ही पीआरवी और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

Etv Bharat
आगरा में तमंचे की नोक पर लूट
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:48 AM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक फाइनेंस कर्मचारी से गुरुवार की देर रात तमंचे की नोक पर बाइक सवारों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह समूह की महिलाओं से रुपये एकत्रित करके ला रहा था. पुलिस रात भर बदमाशों की तलाश करती नजर आई. एसपीआरए वेस्ट सत्यजीत गुप्ता भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों की तलाश जारी है.

जानकारी देते अछनेरा क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही


प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पुत्र संतोष कुमार शर्मा निवासी गढ़ी गावली अलीगढ़ का रहने वाला है. वह सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है और गांव-गांव समूह की महिलाओं को फाइनेंस करने का काम करता है. अनुज ने बताया कि वह थाना मलपुरा के गांव कबूलपुर से अपनी बाइक से लगभग 16,0000 रुपये लेकर थाना मलपुरा क्षेत्र के ही गांव बाइखेड़ा जा रहा था. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि, वह जैसे ही भांडई से आगे नगला दौलतिया की ओर चला तो पीछे से आते हुए दो बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया. उसने बाइक भगाने का प्रयास किया तो बाइक रोड पर चले एक बड़े पत्थर से टकराकर जमीन पर गिर गई.

इसे भी पढ़े-आगरा में खाद व्यापारी से लूट का खुलासा, नगदी और अवैध तमंचों के साथ 3 गिरफ्तार

युवक ने बताया कि बदमाशों ने बैग और रुपये लूट लिए. इस दौरान वह घबराकर गांव की ओर भागा. वहीं, बदमाश रुपये लेकर आगरा की ओर भाग गए. सूचना पाकर थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही और एसपीआरए वेस्ट सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने खेतों में सघन जांच की. युवक का बैग रोड के किनारे ही पड़ा मिला. जिस जगह उसके साथ लूट की वारदात हुई थी उससे चंद कदम दूरी पर बैग, उसकी घड़ी और मोबाइल भी मिल गया.

पीड़ित ने बताया कि उनकी कंपनी गांव में महिलाओं को लोन देने का काम करती है. उन्हीं की किस्तों को एकत्रित करके सभी कर्मचारी शाम को वापस कंपनी में लाते हैं. वह भी कंपनी का रुपया एकत्र करके अपने कंपनी को लौट रहा था. तभी उसके साथ यह वारदात हो गई. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

यह भी पढ़े-व्यापारी के ड्राइवर की अपहरण कर कारोड़ों की लूट

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक फाइनेंस कर्मचारी से गुरुवार की देर रात तमंचे की नोक पर बाइक सवारों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वह समूह की महिलाओं से रुपये एकत्रित करके ला रहा था. पुलिस रात भर बदमाशों की तलाश करती नजर आई. एसपीआरए वेस्ट सत्यजीत गुप्ता भी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. इस मामले पर क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही ने बताया कि पीड़ित युवक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. बदमाशों की तलाश जारी है.

जानकारी देते अछनेरा क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही


प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज कुमार पुत्र संतोष कुमार शर्मा निवासी गढ़ी गावली अलीगढ़ का रहने वाला है. वह सत्य माइक्रो कैपिटल लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है और गांव-गांव समूह की महिलाओं को फाइनेंस करने का काम करता है. अनुज ने बताया कि वह थाना मलपुरा के गांव कबूलपुर से अपनी बाइक से लगभग 16,0000 रुपये लेकर थाना मलपुरा क्षेत्र के ही गांव बाइखेड़ा जा रहा था. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि, वह जैसे ही भांडई से आगे नगला दौलतिया की ओर चला तो पीछे से आते हुए दो बाइक सवारों ने उसे रोक लिया और उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया. उसने बाइक भगाने का प्रयास किया तो बाइक रोड पर चले एक बड़े पत्थर से टकराकर जमीन पर गिर गई.

इसे भी पढ़े-आगरा में खाद व्यापारी से लूट का खुलासा, नगदी और अवैध तमंचों के साथ 3 गिरफ्तार

युवक ने बताया कि बदमाशों ने बैग और रुपये लूट लिए. इस दौरान वह घबराकर गांव की ओर भागा. वहीं, बदमाश रुपये लेकर आगरा की ओर भाग गए. सूचना पाकर थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी अछनेरा राजीव सिरोही और एसपीआरए वेस्ट सत्यजीत गुप्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने खेतों में सघन जांच की. युवक का बैग रोड के किनारे ही पड़ा मिला. जिस जगह उसके साथ लूट की वारदात हुई थी उससे चंद कदम दूरी पर बैग, उसकी घड़ी और मोबाइल भी मिल गया.

पीड़ित ने बताया कि उनकी कंपनी गांव में महिलाओं को लोन देने का काम करती है. उन्हीं की किस्तों को एकत्रित करके सभी कर्मचारी शाम को वापस कंपनी में लाते हैं. वह भी कंपनी का रुपया एकत्र करके अपने कंपनी को लौट रहा था. तभी उसके साथ यह वारदात हो गई. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

यह भी पढ़े-व्यापारी के ड्राइवर की अपहरण कर कारोड़ों की लूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.