आगरा: आगरा के थाना सैंया क्षेत्र में राजस्थान की ओर से आ रही मवेशियों से भरी गाड़ियों से बजरंग दल का नाम लेकर अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने मौके से कार भी बरामद की. पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.
विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अचल रावत ने बताया कि कई महीनों से संगठन के नाम पर आगरा ग्वालियर हाइवे समेत आगरा के अन्य कई स्थानों पर अवैध वसूली की सूचना मिल रही थी. बजरंग दल के नाम पर अवैध वसूली कर संगठन को बदनाम करने वालों की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी.
शनिवार को सैंया क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे पर बजरंग दल के नाम पर मवेशियों के वाहनों से अवैध वसूली की सूचना मिली. इस पर अवैध वसूली करने वाले साजिशकर्ताओं को रंगे हाथ पकड़ने को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता अचल रावत, जितेन्द्र, पुष्पेन्द्र चाहर, विनोद सोलंकी, गौरव, जगदीश उप्रैती, राहुल राजपूत पहुंचे. उन्होंने ग्वालियर हाइवे पर ग्राम सिकंदरपुर के पास राजस्थान की ओर से आ रही मवेशियों से भरी गाड़ियों को रोककर रंगदारी वसूल रहे तीन युवकों को पकड़ लिया.
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर पुलिस बुला ली. पुलिस ने मौके से एक कार भी बरामद की. पूछताछ मे तीनों युवकों ने अपने नाम सचिन सिकरवार, शिवम सिकरवार व श्याम सिकरवार बताया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध वसूली के 1500 रुपए भी बरामद किए. प्रभारी निरीक्षक सैंया समरेश सिंह ने बताया कि मवेशियों से भरी गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली कर रहे तीन युवकों को पकड़ा है. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय मे पेश करके विधिक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है.