आगरा: ताजनगरी आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने दो तस्करों को दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.
थाना कागारौल पुलिस के अनुसार पुलिस टीम शनिवार को किरावली तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध गांजा लेकर दुधाधारी से कागारौल की ओर आ रहे हैं.
पुलिस टीम तत्काल मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार पहुंच गई और घेराबंदी करके दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम (25) वर्षीय सतीश पुत्र राम सिंह निवासी सिकरौता, थाना फतेहपुर सीकरी और (48) वर्षीय पप्पू उर्फ राघवेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नगला परमसुख थाना कागारौल बताया. उनके पास से पुलिस ने दस किलो अवैध गांजा बरामद किया है. पकड़े गए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट में मामला पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ेः राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहाः राजीव गांधी के समय में होता था भ्रष्टाचार
दस किलो गांजे समेत दो लोगों को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी कागरौल नीरज मिश्रा, उप निरीक्षक मुकेश कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप