ETV Bharat / state

बैंक से 56 लाख रुपये की डकैती, चौकी इंचार्ज सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:13 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 1:27 AM IST

आगरा के इंडियन ओवरसीज बैंक से 56 लाख रुपये की डकैती के मामले में बुंदूकटरा चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया गया है. तीनों पर गश्त और वाहन चैकिंग में लापरवाही बरते का आरोप लगा है. बैंक डकैती के आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

बैंक से 56 लाख रुपये की डिकैती
बैंक से 56 लाख रुपये की डिकैती

आगरा: ताजनगरी की सनसनीखेज इंडियन ओवरसीज बैंक की डकैती को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने गुरुवार देर रात बुंदूकटरा चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया है. तीनों पर गश्त और वाहन चैकिंग में लापरवाही बरते का आरोप लगा है. इसके साथ ही आगरा पुलिस की ओर से बैंक डकैती के आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. इसको लेकर पुलिस ने सभी थानों के साथी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के फोटो चस्पा करा रही है. इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शी बैंक कर्मचारियों से फरार बदमाश के हुलिए का स्कैच तैयार कराया जा रहा है.

एसएसपी बबलू कुमार ने गुरुवार देर रात इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से महज 500 मीटर दूर स्थित बुंदूकटरा पुलिस चौकी के इंचार्ज नीरज कुमार मिश्रा के साथ ही मुख्य आरक्षी शिवराज सिंह और आरक्षी सचेंद्र सिंहं को निलंबित कर दिया है. तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. एसएसपी बबलू कुमार को कहना है कि, "चौकी इंचार्ज सहित तीनों पुलिसकर्मी ने वाहन चैकिंग, गश्त और पिकैट ड्यूटी में भी लापरवाही बरती. जिस वजह से वजह से इतनी बड़ी वारदात हुई. इसलिए तीनों को निलंबित किया गया है.

यह था मामला
ताजनगरी के ग्वालियर हाईवे पर रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार शाम तमंचा और चाकू के दम पर चार बदमाशों ने 56 लाख 94 हजार रुपए का डाका डाला था. बुंदूकटरा पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर चार बदमाश हथियार और चाकू लेकर बैंक में घुसे थे. बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाश कैश काउंटर और चेस्ट से 56.94 लाख रुपए बैग में भर ले गए.

50 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ
इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से करीब 57 लाख रुपए की डकैती के खुलासे को लेकर जिले के छह आईपीएस और दस सीओ की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं. 50 घंटे बाद भी सभी पुलिस टीमें अपराधियों का सुराग लगाने में नाकाम हैं. छानबीन के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है. जो बैंक में डकैती करके भागे बाइक सवार दो बदमाशों का है. यह फुटेज बैंक से महज 500 मीटर की दूरी का है. जहां पर बाइक खराब होने पर बदमाश धक्का मारकर बाइक को ले जा रहे थे.

आगरा: ताजनगरी की सनसनीखेज इंडियन ओवरसीज बैंक की डकैती को लेकर एसएसपी बबलू कुमार ने गुरुवार देर रात बुंदूकटरा चौकी इंचार्ज सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित कर दिया है. तीनों पर गश्त और वाहन चैकिंग में लापरवाही बरते का आरोप लगा है. इसके साथ ही आगरा पुलिस की ओर से बैंक डकैती के आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. इसको लेकर पुलिस ने सभी थानों के साथी सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज के फोटो चस्पा करा रही है. इसके साथ ही प्रत्यक्षदर्शी बैंक कर्मचारियों से फरार बदमाश के हुलिए का स्कैच तैयार कराया जा रहा है.

एसएसपी बबलू कुमार ने गुरुवार देर रात इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से महज 500 मीटर दूर स्थित बुंदूकटरा पुलिस चौकी के इंचार्ज नीरज कुमार मिश्रा के साथ ही मुख्य आरक्षी शिवराज सिंह और आरक्षी सचेंद्र सिंहं को निलंबित कर दिया है. तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. एसएसपी बबलू कुमार को कहना है कि, "चौकी इंचार्ज सहित तीनों पुलिसकर्मी ने वाहन चैकिंग, गश्त और पिकैट ड्यूटी में भी लापरवाही बरती. जिस वजह से वजह से इतनी बड़ी वारदात हुई. इसलिए तीनों को निलंबित किया गया है.

यह था मामला
ताजनगरी के ग्वालियर हाईवे पर रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में मंगलवार शाम तमंचा और चाकू के दम पर चार बदमाशों ने 56 लाख 94 हजार रुपए का डाका डाला था. बुंदूकटरा पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर चार बदमाश हथियार और चाकू लेकर बैंक में घुसे थे. बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बदमाश कैश काउंटर और चेस्ट से 56.94 लाख रुपए बैग में भर ले गए.

50 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ
इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से करीब 57 लाख रुपए की डकैती के खुलासे को लेकर जिले के छह आईपीएस और दस सीओ की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं. 50 घंटे बाद भी सभी पुलिस टीमें अपराधियों का सुराग लगाने में नाकाम हैं. छानबीन के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है. जो बैंक में डकैती करके भागे बाइक सवार दो बदमाशों का है. यह फुटेज बैंक से महज 500 मीटर की दूरी का है. जहां पर बाइक खराब होने पर बदमाश धक्का मारकर बाइक को ले जा रहे थे.

Last Updated : Dec 18, 2020, 1:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.