आगरा: जिले में मंगलवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. मरीजों में 75 वर्षीय वृद्ध महिला दो पुरुष शामिल थे. तीनों को हालत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 67 हो गया है. वहीं मंगलवार रात 18 नए कोरोना संक्रमित भी पाए गए.
मरीजों की स्थिति थी गंभीर
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि तीनों मरीजों की गंभीर स्थिति होने के चलते एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमित की मौत का आंकड़ा 67 हो गया है.
विभाग की दो मंजिलें सील
मंगलवार की देर रात सूचना मिली कि 10 नए संक्रमित भी पाए गए. ये मरीज शाहगंज, लोहामंडी, सदर बाजार, लॉयर्स कॉलोनी, तुलसी बाग (न्यू आगरा), कहरई मोड़ शमशाबाद, ताजगंज, दहतोरा, आरबीएस कॉलेज बिचपुरी, कलाल खेरिया, बिचपुरी रोड बोदला, न्यू आगरा, पिनाहट के रहने वाले हैं. इसमें से शाहगंज निवासी एक 25 वर्षीय युवती आयकर कार्यालय में नौकरी करती थी. स्वास्थ्य विभाग ने आयकर विभाग कार्यालय की दो मंजिल को 24 घण्टे के लिए सील कर दिया है.
आइसोलेशन में भेजे गए परिजन
आयकर विभाग ने संक्रमित महिला के संपर्क में आए दूसरे कर्मचारियों को भी सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया है. विकास भवन में भी एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारी पर आगरा और फिरोजाबाद का चार्ज है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,088 हो गई है. वहीं कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा 67 हो गया है.