आगरा: दिल्ली से कार चोरी कर इटावा में वारदात को अंजाम देने जा रहे बदमाशों की रविवार को आगरा पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया थे. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि, वे दिल्ली से कार चोरी कर इटावा में वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.
मामला रविवार शाम पांच बजे का है. एत्मादउददौला पुलिस प्रकाश नगर सब्जी मंडी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को दिल्ली नंबर की कार में युवकों की गतिविधियां संदिग्ध दिखी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सवारों को घेरने का प्रयास किया. कार सवार युवकों ने खुद को घिरता देख फयरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली संदिग्धों की कार के शीशे में लगी. यह देखकर घबराए कार सवार तीनों युवक कार से उतरकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी करके तीन संदिग्धों दबोच कर उनकी कार बरामद कर ली. फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के नाम अजरू निवासी दिल्ली, पंकज निवासी बसंत दरभंगा(बिहार) और शरीफ निवासी थाना सेवर भरतपुर (राजस्थान) हैं. आरोपियों ने दिल्ली से कार चोरी करने की बात स्वीकारी है. इसी कार से शातिर इटावा में चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.