आगरा : बसपा-सपा और रालोद महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज सोनी ने अपना आगरा लोकसभा सीट से नामांकन भरा. मनोज सोनी बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर सुनील चित्तौड़, सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होनें ने अपने नामांकन में 11करोड़ पांच लाख की संपत्ति का जिक्र किया है. उनकी पत्नी संध्या के नाम डेढ़ करोड़ की संपत्ति है और पैसे में उन्होंने अपना व्यवसाय दिखाया है.
आगरा दिल्ली हाईवे स्थित आवास से मनोज सोनी समर्थकों के साथ खंदारी पहुंचे. वहां उन्होनें संत गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद बिजली घर चौराहा पहुंचे. वहां पर अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मनोज सोनी अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे. आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया. साथ हीबीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होनें बताया कि वह इस बार जनता से विकास के मुद्दे पर वोट मांगेगे. क्योंकि बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने जो वादे किए हैं.
उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया है. बीजेपी के नेताओं ने कहा था कि आगरा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाएंगे. इंटरनेशनल स्टेडियम बनाएंगे. हाई कोर्ट बेंच के साथ ही तमाम अन्य वायदे किए. लेकिन कुछ भी नहीं किया.
चाहे पानी का मुद्दा हो, चाहे विकास का. यह सभी मुद्दों पर जनता के बीच जाएंगे और वोट मांगेंगे. जनता का बहुत सहयोग मिल रहा है. मैं पहले से यहां पर काफी समय से कार्य कर रहा हूं.