आगरा: जिले में पुलिस का अमानवीय और बेरहम चेहरा सामने आया है. जिले के पिनाहट थाना पुलिस ने चोरी के शक में एक युवक को हिरासत में लिया. पुलिस ने युवक को तीन दिन हिरासत में रखा फिर उसे थर्ड डिग्री दी.
चोरी के शक में युवकों की पिटाई-
- मामला थाना पिनाहट क्षेत्र का है.
- पीड़ित पुरा झौंरियां निवासी अवधेश और संजू हैं.
- अवधेश और संजू ने बताया कि पिनाहट पुलिस ने पांच सितम्बर की रात घर से पुलिस ने उठाया.
- पीड़ित अवधेश का आरोप है कि चोरी के शक में तीन दिन तक उसे जमकर पीटा.
- जब उसने चोरी का जुर्म नहीं कबूला तो पुलिस ने उसके परिजन से लगभग 26 हजार लेकर उसे छोड़ दिया.
- पीड़ित देर रात एसएसपी बबलू कुमार से मिले.
- अब पिनाहट पुलिस अवधेश और संजू का मेडिकल करा रही है.
- दोनों पीड़त और उनके परिवार ने क्षेत्र बाह की बीजेपी विधायिका पक्षालिका सिंह से शिकायत की.
- इस पर विधायिका ने पिनाहट पुलिस की थर्ड डिग्री की शिकायत एसएसपी आगरा बबलू कुमार से की.
ये भी पढ़ें- आईएएस की पत्नी अनीता की मौत: पूर्व एलडीए वीसी पर भी लगे आरोप