ETV Bharat / state

आगरा ट्रिपल मर्डर केस का फरार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, इंस्पेक्टर घायल

यूपी के आगरा में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बुधवार सुबह तीसरा आरोपी गजेंद्र भी गिरफ्तार कर लिया गया. गजेंद्र को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में गजेंद्र और छत्ता थाना प्रभारी घायल हुए हैं.

आगरा ट्रिपल मर्डर का फरार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
आगरा ट्रिपल मर्डर का फरार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 11:23 AM IST

आगरा: जिले के थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत नगला किशन लाल में दो दिन पूर्व तिहरे हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया था. यहां बदमाशों ने रामवीर, उसके पुत्र और पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को बदमाशों ने जला दिए थे. इस हत्याकांड के तीसरे फरार आरोपी गजेंद्र सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में आरोपी और छत्ता थाना प्रभारी को चोटें आई हैं. आरोपी गजेंद्र को इलाज के लिए भेजा गया है. उसके पास से असलहा, कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

फरार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार.
दरअसल दो दिन पहले आगरा के थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत नगला किशन लाल में परचून की दुकान चलाने वाले रामबीर, उनकी पत्नी नीरा और बेटे बबलू की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद बदमाशों ने मृतक के घर में लूटपाट भी की थी. इसके साथ ही बदमाशों द्वारा शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया था. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए पड़ोस में रहने वाले बबलू के दोस्त सुभाष और एक अन्य व्यक्ति वकील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की मां को भी मुकदमे में शामिल किया गया था. इस वारदात को अंजाम देने में सुभाष और वकील के साथ सुभाष के भाई गजेंद्र की भी भूमिका पाई गई थी.

वारदात के बाद से गजेंद्र फरार था. बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गजेंद्र रामबाग से जीवनी मंडी की ओर जा रहा है. जानकारी मिलते ही एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने तत्काल एसओजी, क्राइम ब्रांच और थाना छत्ता को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लग गयी. जीवनी मंडी क्षेत्र में जैसे ही गजेंद्र आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर वह रुका नहीं और जोन्स मिल की ओर भागने लगा. पुलिस के पीछा करने पर उसने गाड़ी रोककर पुलिस पर फायर किया, जिसमें थाना प्रभारी को गोली खरोंच मारती हुई निकल गयी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से गजेंद्र घायल हो कर गिर गया. पुलिस ने इलाज के लिये गजेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

तिहरे हत्याकांण्ड में आज दूसरे दिन भी एक अन्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में आरोपी गजेंद्र घायल हुआ है और उसके पास से तमंचा,कारतूस,बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है. मुठभेड़ में छत्ता थाना प्रभारी भी चोटिल हुए हैं.
-रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी सिटी

आगरा: जिले के थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत नगला किशन लाल में दो दिन पूर्व तिहरे हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया था. यहां बदमाशों ने रामवीर, उसके पुत्र और पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को बदमाशों ने जला दिए थे. इस हत्याकांड के तीसरे फरार आरोपी गजेंद्र सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में आरोपी और छत्ता थाना प्रभारी को चोटें आई हैं. आरोपी गजेंद्र को इलाज के लिए भेजा गया है. उसके पास से असलहा, कारतूस, बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

फरार आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार.
दरअसल दो दिन पहले आगरा के थाना एत्माउद्दौला अंतर्गत नगला किशन लाल में परचून की दुकान चलाने वाले रामबीर, उनकी पत्नी नीरा और बेटे बबलू की नृशंस हत्या कर दी गयी थी. हत्या के बाद बदमाशों ने मृतक के घर में लूटपाट भी की थी. इसके साथ ही बदमाशों द्वारा शवों को जलाने का भी प्रयास किया गया था. पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए पड़ोस में रहने वाले बबलू के दोस्त सुभाष और एक अन्य व्यक्ति वकील को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की मां को भी मुकदमे में शामिल किया गया था. इस वारदात को अंजाम देने में सुभाष और वकील के साथ सुभाष के भाई गजेंद्र की भी भूमिका पाई गई थी.

वारदात के बाद से गजेंद्र फरार था. बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि गजेंद्र रामबाग से जीवनी मंडी की ओर जा रहा है. जानकारी मिलते ही एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने तत्काल एसओजी, क्राइम ब्रांच और थाना छत्ता को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लग गयी. जीवनी मंडी क्षेत्र में जैसे ही गजेंद्र आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया. इस पर वह रुका नहीं और जोन्स मिल की ओर भागने लगा. पुलिस के पीछा करने पर उसने गाड़ी रोककर पुलिस पर फायर किया, जिसमें थाना प्रभारी को गोली खरोंच मारती हुई निकल गयी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से गजेंद्र घायल हो कर गिर गया. पुलिस ने इलाज के लिये गजेंद्र को एसएन मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

तिहरे हत्याकांण्ड में आज दूसरे दिन भी एक अन्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में आरोपी गजेंद्र घायल हुआ है और उसके पास से तमंचा,कारतूस,बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है. मुठभेड़ में छत्ता थाना प्रभारी भी चोटिल हुए हैं.
-रोहन प्रमोद बोत्रे, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.